बिहार में इस ऐप से भर सकते हैं अपना बिजली का बिल, मिलेगी बंपर छूट
- सुविधा एप को प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद उपभोक्ता इस एप को खोलेंगे तो उसमें 'उपभोक्ता अपना बिजली बिल स्वयं बनाएं' का ऑप्शन आएगा. उसपर क्लिक करना है. जिसके बाद उपभोक्ता संख्या और मीटर रीडिंग मांगा जाएगा. बिजली उपभोक्ताओं अपना मीटर का रीडिंग डालेंगे. वह रीडिंग 45 दिन का हो. जिसके बाद बिल तैयार होकर मिल जाएगा.

पटना- कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर है. यदि आपके के घरों का मीटर रीडिंग नहीं हो रहा हो तो सुविधा एप आपकी पूरी मदद करेगा. इस एप पर आप अपना बिल घर बैठे खुद तैयार कर सकेंगे और इसपर जमा भी कर सकेंगे. यह ऑनलाइन सुविधा है. इसका फायदा यह है कि उपभोक्ताओं को ढाई फीसदी बिल की राशि में छूट भी मिलेगी. बिजली कंपनी का यह स्थाई एप है. जिसमें बिजली से संबंधित डेटा लोड किया गया है.
आप इस एप को प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद उपभोक्ता इस एप को खोलेंगे तो उसमें 'उपभोक्ता अपना बिजली बिल स्वयं बनाएं' का ऑप्शन आएगा. उसपर क्लिक करना है. जिसके बाद उपभोक्ता संख्या और मीटर रीडिंग मांगा जाएगा. बिजली उपभोक्ताओं अपना मीटर का रीडिंग डालेंगे. वह रीडिंग 45 दिन का हो. जिसके बाद बिल तैयार होकर मिल जाएगा. इसी एप पर बिल जमा करने की सुविधा है. जिसपर बिल जमा होगा.
बिहार में 9 मई से शुरू होगा 18 साल से ज्यादा वालों का कोरोना वैक्सीनेशन
बताते चलें कि इस एप के जरिए 45 दिन से कम के रीडिंग पर बिजली बिल नहीं बनेगा. बिजली कंपनी अभी 45 दिन के रीडिंग पर बिजली बिल जारी करता है. जल्द ही इससे कम दिन पर भी बिल मिलेगा. उसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बिजली कंपनी कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा बहाल किया है.
पेट्रोल डीजल 8 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले तेल के दाम
Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 8 मई को रोजा इफ्तार टाइम
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछा- आखिर कहां गए ऑक्सीजन सिलेंडर?
मदर्स डे पर करें अपनी मां के लिए कुछ ऐसा खास, जानिए कब है यह खूबसूरत दिन
अन्य खबरें
पटना में शादी के 12वें दिन ही नई विवाहिता ने लगा ली फांसी, आखिर क्यों ?
बिहार में 9 मई से शुरू होगा 18 साल से ज्यादा वालों का कोरोना वैक्सीनेशन
बेऊर जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना सर्राफा बाजार में सोना 510 व चांदी 1700 रुपए बढ़ी, आज का मंडी भाव