पटना में 25-26 दिसंबर को होगी बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की आमसभा, जुटेंगे राज्यभर के इंजीनियर

Swati Gautam, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 8:12 PM IST
  • बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की वार्षिक आमसभा 25-26 दिसम्बर को अभियन्ता भवन, पटना में आयोजित की गई है जिसमें राज्यभर के इंजीनियर जुटेंगे और प्रशासनिक अत्याचार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.
पटना में 25-26 दिसंबर को होगी बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की आमसभा. file photo

पटना. बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की वार्षिक आमसभा 25-26 दिसम्बर को अभियन्ता भवन, पटना में आयोजित की गई है. इस आम सभा में राज्यभर के अभियंता एक साथ जुटेंगे और बिहार सरकार की गलत नीतियों एवं जिलों में व्याप्त अफसरशाही के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. यह जानकारी बुधवार को बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए दी है. उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित दो दिवसीय आमसभा के माध्यम से प्रशासनिक अत्याचार के खिलाफ हुंकार भरी जायेगी.

महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार मे बैठे कुछ लोगों की गलत नीतियों के कारण राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है. स्वतंत्र देश में ब्यूरोक्रेसी अभियंताओं के साथ गुलाम जैसा बर्ताव कर रही है जिससे पूरे राज्य के अभियंता आक्रोशित हैं. उन्होंने आगे बताया कि अभियन्त्रण सेवा संघ की केंद्रीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के आलोक में संघ के सत्र 2022-23 के लिए केन्द्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा. 25 दिसम्बर को सदस्यों का पंजीकरण, लेखा एवं महासचिव के प्रतिवेदन पर चर्चा होगी.

भगवा गमछा जलाने पर बवाल, भगवा फैराने सैंकड़ों की संख्या में कॉलेज पहुंचे लोग

इसके बाद महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन यानी 26 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं महासचिव सहित 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन होगा. साथ ही आम चुनाव से पूर्व चुनाव पदाधिकारी का मनोनयन होगा. तत्पश्चात खुला सत्र होगा जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति मे अभियंताओं के ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार विमर्श होगा. उन्होंने बताया कि अभियंताओं को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के लिए सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिखा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें