पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 3:54 PM IST
  • राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत है, उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताई.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव को शनिवार को रांची के रिम्स से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो रही है, उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत है. 

बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे

रविवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लालू यादव के स्वास्थ्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं. उन्होंने कहा कि पहले तो हम फोन पर लालू यादव के हालचाल की जानकारी लेते थे लेकिन उनका जो ख्याल रखता था, वो क्या-क्या बोलने लगा था? इसके बाद से ही हम समाचार के माध्यम से ही लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ले लेते हैं.

इलाज को रांची रिम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट हुए 16 बीमारियों से घिरे लालू यादव

आपको बता दें कि रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने से शनिवार को रात में दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. लालू प्रसाद यादव को कार्डियो सेंटर न्यूरो सेंटर में रखा गया है. 16 बीमारियों से ग्रसित लालू यादव के इलाज के लिए एक्सर्पट्स का पैनल गठित कर दिया गया है. गुरुवार को लालू यादव को सांस लेने मं तकलीफ हुई थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें