रॉबिनहुड से राजनीति: गुप्तेश्वर पांडेय VRS लेते हैं, बक्सर से टिकट नहीं ले पाते
- बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेते ही एक गाना आया, रॉबिनहुड बिहार के. गाना में पांडेय वर्दी में सिंघम की तरह नजर आए. बक्सर से चुनाव लड़ने की चाहत में डीजीपी का पद छोड़कर रिटायरमेंट से पहले राजनीति में आए रॉबिनहुड के साथ राजनीति हो गई.

पटना. बिहार के पूर्व डीजीपी और वीआरएस ले चुके आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बक्सर से विधानसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद लोग उपमाएं खोज रहे हैं जो उनकी हालत बयां कर सके. कोई कह रहा है माया मिली ना राम. कोई कह रहा है ना घर के, ना घाट के. एक बार बीजेपी के चक्कर में और दूसरी बार जेडीयू के चक्कर में. नौकरी के पांच महीने बचे थे.
2009 के लोकसभा चुनाव में राजनीति का रस लेने के लिए गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस लिया था. तब वो बक्सर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा लड़ना चाहते थे. 2020 में वीआरएस लिया. अब बक्सर से जेडीयू के टिकट पर विधानसभा लड़ना चाहते हैं. हसरत अधूरी सी दिख रही है.
गुप्तेश्वर पांडेय VRS लेकर भी लटके, ना बक्सर सीट मिली, ना वाल्मीकि नगर का टिकट
जेडीयू ने बक्सर सीट एनडीए गठबंधन में बीजेपी को दे दी. बीजेपी ने टिकट परशुराम चतुर्वेदी को दे दिया. एक उम्मीद थी कि नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उप-चुनाव में सेट कर दें लेकिन वहां भी जेडीयू ने दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो के बेटे सुनील कुमार को कैंडिडेट बना दिया है. कुल मिलाकर रॉबिनहुड पांडेय के साथ एक बार फिर राजनीति हो गई है.
रोबिनहुड बिहार के गाना हुआ रिलीज, पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय आए नजर
एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर गुप्तेश्वर पांडेय काफी चर्चित और सफल अफसर रहे हैं. जिन जिलों में एसपी रहे वहां लोकप्रिय रहे हैं. वाल्मीकि नगर में भी तैनात रहे हैं. एसपी के कार्यकाल में कई जिलों में पांडेय ने ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन फ्लड आउट जैसे अभियान चलाकर क्रिमिनल्स को पकड़ा या एनकाउंटर में साफ कर दिया. राजनीति में उनका ऑपरेशन फेल हो जा रहा है.
गुप्तेश्वर पांडे के JDU में शामिल होते ही रिलीज हुआ 'सीना 56 इंच' गाना
सूत्रों का कहना है कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर से टिकट मिलने को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने नॉमिनेशन के लिए जरूरी पेपर वगैरह तक तैयार करवा रखे थे. उन्हें लग रहा था कि नीतीश कोई जतन करके बक्सर सीट जेडीयू के लिए ले लेंगे और उनको टिकट दे देंगे. बीजेपी ने सीट नहीं दी. नीतीश के पास अब भविष्य में आपके लिए देखेंगे जैसा भरोसा देने के अलावा गुप्तेश्वर पांडेय को देने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है.
अन्य खबरें
JDU में शामिल हुए बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, CM नीतीश ने दिलाई सदस्यता
गुप्तेश्वर पांडेय ने नहीं खोले सियासी पत्ते, कहा- 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर
वीआरएस नहीं लेता तो चुनाव आयोग DGP पद से हटाकर बेइज्जती करता: गुप्तेश्वर पांडेय
CM नीतीश पर टिप्पणी से भड़के बिहार DGP, बोले- रिया की इतनी औकात नहीं...