किसानों के लिए खुशखबरी, इस तकनीक से पहले ही मिल जाएगी बारिश और धूप की जानकारी
- बिहार के किसानों को अब मौसम के कारण नुकसान नहीं झेलना होगा. बारिश और धूप की जानकारी समय पर मिलने से किसान फसल को लेकर पर्याप्त कार्य कर पाएंगे. बिहार के किसानों को नई तकनीक और मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए रेडियो स्टेशन की स्थापना की जा रही है.

पटना. बिहार के किसानों को मौसम संबंधी सूचना मुहैया कराने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए बिहार के दूरगामी जिलों तक पहुंचने के लिए रेडियो स्टेशन स्थापित किया जाएगा. रेडियो स्टेशन का संचालन बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा. रेडियो स्टेशन से किसानों और पशु पालन करने वालों को कृषि से संबंधित सूचनाएं 24 घंटे दी जाएंगी. केंद्र सरकार द्वारा इस प्रोग्राम के लिए अनुमति मिल गई है.
गया के कृषि विज्ञान केंद्र में रेडियो स्टेशन की स्थापना की जाएगी. अप्रैल 2021 में रेडियो स्टेशन काम करना शुरू कर देगा. यहां से किसानों के लिए कृषि, मौसम, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमखी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन और बकरी पालन आदि जानकारी प्रसारित की जाएगी.
बिहार में प्रदर्शन किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा
किसानों तक पहुंचाने वाली जानकारी का मटेरियल विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया जा रहा है. रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों को तुरंत पता चल जाएगा कि कब बारिश होने के आसार हैं और अगले दिन के मौसम का अंदाजा भी होगा. सूखा पड़ेगा या नहीं जिससे वो अपनी फसल की बुआई उसी अनुसार कर सके.
बिहार डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद से तीन राजद MLA की मुलाकात, राजनीति गर्म
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरके सोहाने ने बताया कि किसान को अत्याधुनिक तकनीक से लेकर मौसम संबंधी की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कई फसलों पर रिसर्च भी चल रहा है जिसके पूरा होने पर किसानों तक उसकी जानकारी भी पहुंचाई जाएगी. कुलपति ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ जो किसान तकनीक और समझदारी के कारण प्रगति कर चुके हैं वह भी रेडियो के माध्यम से किसानों का मार्गदर्शन करेंगे.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार इतनी डर क्यों रही है?
अन्य खबरें
तजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार इतनी डर क्यों रही है?
पेट्रोल डीजल 3 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रहेंगे पटना-मुजफ्फरपुर
CM नीतीश के करीबी PACS अध्यक्ष व JDU नेता रामलखन प्रसाद को मारी गोली, पटना रेफर