बाढ़ से रेलवे संचालन प्रभावित,UP-दिल्ली समेत इन रूटों की कई ट्रेनें रद्द-डायवर्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 8:39 PM IST
  • बिहार में रेल की पटरियों पर बाढ़ का पानी आ जाने से रेलवे सर्विस प्रभावित हो रही है. बिहार के बाढ़ प्रभावित शहरों को होते यूपी और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों पर इसका भारी असर पड़ा है. वहीं लोकल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी बाढ़ की चपेट में आ गई हैं. जानिए किन रूटों पर कितनी ट्रेनें रद्द और कितनी हुईं डायवर्ट.
बिहार में बाढ़ के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की गई.

पटना. बिहार में बाढ़ के पानी का असर अब रेलवे संचालन पर भी जमकर हो रहा है. कई इलाकों में रेल की पटरियों पर पानी आ जाने से पैसेंजर ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें तक डायवर्ट और कैंसिल की गई हैं. बाढ़ से ठप हुई रेल संचालन का असर उन बड़ी ट्रेनों पर भी पड़ा है जो राज्य के कई जिलों से होकर यूपी-दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई रूटों पर संचालित होती हैं. एक रेलवे अधिकारी की मानें तो विभाग इस परेशानी को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है, जल्द ही सभी रूटों की लाइन शुरू कर दी जाएंगी.

बाढ़ के पानी से सड़क और रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गए हैं. रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने कहा है की रेल पटरियों पर पानी आने के कारण ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया है. बाढ़ का पानी आने के कारण कई जगह रेल की पटरियों को भी नुक्सान पहुंचा है. पटरियों के नीचे मिट्टी का कटान हुआ है. ऐसे जगहों पर हादसों से बचने के कारण ट्रेनों को परिचालान रोका गया है. रेलवे की टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. हमारी कोशिश है की जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया जाए.

ललन सिंह विवाद पर बोले RCP - JDU में नीतीश कुमार एकमात्र नेता, बाकी सब मददगार

ये ट्रेनें की गईं डायवर्ट

भारतीय रेलवे के अनुसार मालदा-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल, मालदा-दिल्ली फरक्का, ब्रह्मपुत्र मेल भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला, सूरत एक्सप्रेस, भागलपुर-दादर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कटिहार एवं बरौनी तथा बांका तथा जसीडीह के रास्ते किया जा रहा है. वहीं भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें