बिहार में बाढ़ से हाहाकार, इन शहरों का पटना से कनेक्शन टूटा, कई ट्रेनें डायवर्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 7:53 PM IST
  • बिहार के भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालत बने हुए हैं. भारी बारिश की वजह बिहार में कई रेलवे स्टेशन पानी में डूब गए हैं. इस कारण भागलपुर-जमालपुर ट्रेन संचालन पूरी तरह बंद हो गया है. 
बिहार में बाढ़ के कारण भागलपुर और पटना के बीच रेल परिचालन ठप्प.

पटना. बिहार में भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से बिहार के सैंकड़ो गांव बाढ़ की मार झेल रहे हैं. भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन दो दिनों से ठप्प पडा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर बाढ़ का पानी जमा होने के कारण कई ट्रेन डायवर्ट की गई है. भारी बारिश की वजह से बारिश के कारण भागलपुर और पटना के बीच सड़क व रेलवे कनेक्शन पूरी तरह से कट गया है. बरियापुर रतनपुर के बीच रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ने की वजह से रेलवे ने पेट्रोलिंग टू इन को पुल के पास तैनात किया है ताकि हालात बिगड़ने पर स्थिति को संभाला जा सके.

 रविवार को भारी बारिश के कारण गंगा में जलस्तर बढ़ने से बिहार के डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से कई गांवों की बिजली काट दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को खाने की सामग्री पहुंचाई जा रही है. जिन गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है वहां लोगों को सावधान रहने के लिए जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है.

बिहार, UP, राजस्थान समेत कई राज्यों में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल

ये ट्रेन रहेंगी डायवर्ट

रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन मार्ग के लिए भागलपुर-बांका-जसीडीह-किऊल रुट का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस के लिये भी इस रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है. भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना होने वाली भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर से ही रवाना की जा रही है. लेकिन इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रेलवे ने बंद किया हुआ है. मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा की बरियापुर में रेलवे पुल पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण पेट्रोलिंग के लिए टीम लगाई गई हैं. यात्रियों की सुरक्षा के कारण अभी ट्रेनों का परिचालन बंद किया हुआ है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें