पटना एम्स में कोरोना वायरस को मात देकर घर पहुंचीं लोक गायिका शारदा सिन्हा

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Sep 2020, 8:00 PM IST
  • मशहूर भोजपुरी और मैथली सिंगर शारदा सिन्हा अगस्त महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अब कोरोना से जंग जीतकर शारदा सिन्हा अपने घर लौट आई हैं.
कोरोना से जंग जीतकर पटना एम्स से बाहर निकलती शारदा सिन्हा.

पटना. लोक गायिका शारदा सिन्हा शुक्रवार को कोरोनावायरस से जंग जीत कर एम्स से घर आ गई हैं. बता दें कि प्रसिद्ध लोग गायिक शारदा सिन्हा अगस्त महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शारदा सिन्हा को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 

बता दें, उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ दिन बाद सोशन मीडिया पर खबर फैली थी कि उनका कोरोना की वजह से निधन हो गया है. इस झूठी खबर का उनके परिजनों ने इनका खंडन किया था और कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

पटना कोरोना अपडेट: राजधानी में 222 नए कोरोना मरीज, जानें पूरे बिहार का हाल

शारदा सिंहा ने अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव वीडियो में फैंस को कोविड पॉजिटिव होने के बारे में बताया था. शारदा सिंहा ने कहा था कि उन्होनें पूरी सावधानी अपनाई है. उन्होनें किसी बाहर वाले के साथ कोई संपर्क नहीं रखा है. उन्होनें अपने फैंस को कहा था कि यह जानकार आपको दुख होगा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. शारदा सिन्हा पटना में ही रहती हैं.

पटना में भाजपा नेता सूरज मेहता के बहनोई की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या

शारदा सिंहा मैथली लोक गायिका है. उन्होनें मैथली के अलावा भोजपुरी में भी अनेको लोक गीत गाए हैं. शारदा सिंहा को छठ लोक गीत के लिए पद्मभूषण से भी नावाजा जा चुका है. 2018 के गणतंत्र दिवस पर भारत के तीसरे सबसे बड़े पुरुस्कार से सम्मानित शारदा जी का जन्म 1952 में हुआ था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें