सिर्फ हाथों से वन अधिकारी के कोबरा रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल, आईएएस दीपक कुमार ने किया ट्वीट
- पटना में एक वन अधिकारी का सिर्फ हाथों से कोबरा रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको अब बिहार के वन पर्यावरण विभाग के सचिव दीपक कुमार ने भी ट्वीट कर शेयर किया. इस वीडियो में वन अधिकारी बिना किसी औजार के सिर्फ हाथों से कोबरा का रेस्क्यू कर रहा है.

पटना. राजधानी में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रह है. जिसकी सभी लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं. खुद वन व पर्यावरण विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की. इस वीडियो में एक वन अधिकारी बिना किसी औजार के एक घर में घुसे कोबारा का रेस्क्यू कर रहा है. जिसमें वो बड़ी सावधानी से कोबरा को निकाल रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करके सचिव दीपक कुमार ने इसे अभूतपूर्व और अविश्वसानीय अभियान बताया. उन्होंने वन अधिकारी के लिए लिखा कि हमें आप पर गर्व है.
अभूतपूर्व अभियान का है वीडियो
सचिव दीपक कुमार ने वीडियो ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि वैशाली वन प्रभाग के तहत जदुआ, हाजीपुर में हमारे वन अधिकारी ने नंगे हाथों से एक कोबरा को बचाया है. पेश है अभूतपूर्व और अविश्वनीय बचाव अभियान का वीडियो. दीपक कुमार ने आगे लिखा कि कोबरा सुरक्षित है, बचावकर्मी खुश हैं. हमें गर्व है.
पटना में जिम ट्रेनर के सामने कमजोर पड़े अपराधियों के हौसले, 5 गोली लगने के बाद भी किया ये काम
घर में फंसे कोबरा का कर रहा रेस्क्यू
वायरल वीडियो में वनकर्मी किसी घर में फंसे कोबरा का रेस्क्यू कर रहा है. कोबरा घर की एक खिड़की में फंस गया. जिसके बाद बड़ी सावधानी से वन अधिकारी ने सांप को बिना किसी औजार की सहायता से खिड़की के जाल से बाहर निकाला. जिसके बाद उसने सुरक्षित कोबरा को निकालकर कोबरा और आमजन दोनों की जान बचाई.
अगले महीने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इस वीडियो की सोशल मीडिया में काफी तारीफ भी हो रही है.
One of our forest officials at Jadua, Hajipur under the Vaishali Forest Division has rescued a cobra with bare hands. Presenting a video of an unprecedented and unbelievable rescue operation.
— Dipak Kumar Singh (@DipakKrIAS) September 17, 2021
The Cobra is safe. The rescuers are happy. We are proud! #SaveSnakes @UNBiodiversity pic.twitter.com/SDuF5WWFED
अन्य खबरें
अगले महीने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
शहनाज के भाई शहबाज ने बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू, बोले- तुम मेरे लिए हमेशा जिंदा रहोगे
चिराग की LJP बिहार की दो विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी उपचुनाव, JDU के देगी टक्कर