जीतन राम मांझी की नीतीश को धमकी, एक हजार करोड़ फंड दो नहीं तो लालू के पास चला जाऊंगा
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से 1 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार उनके बेटे संतोष कुमार के फंड में 1 हजार करोड़ नहीं देंगे तो वह महागठबंधन की तरफ पलटी मार देंगे. मांझी ने इतनी बड़ी राशि गया जिले की विकास और सैकड़ों योजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए मांगी है.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिदुंस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी है कि वे महागठबंधन जॉइन कर लेंगे. जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार उनके बेटे संतोष कुमार के फंड में 1 हजार करोड़ नहीं देंगे तो वह महागठबंधन की तरफ पलटी मार देंगे. 6 दिसंबर को गया जिले की इमामगंज विधानसभा में आयोजित एक सभा को संबोधित करने के दौरन जीतन राम मांझी ने ये बड़ा बयान दिया. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि कहीं मांझी ने महागठबंधन जॉइन करने का कोई संकेत तो नहीं दिया है.
बेटे के फंड में मांगी एक हजार करोड़
जानकारी के मुताबिक सभा को संबोधित करने के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि, हमने अपने पुत्र संतोष कुमार सुमन को कहा है कि आप एक हजार करोड़ की योजनाओं का एस्टीमेट बनाकर रखें और इसके लिए हमने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि एक हजार करोड़ की योजना दें. अगर वे वैसा नहीं करते हैं तो हम पलटी मार देंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे.
ऑपरेशन शराबबंदी: पटना का बड़ा डॉक्टर नशे में तो इंजीनियर दारू संग गिरफ्तार
गया के विकास के लिए मांगी इतनी बड़ी रकम
बता दें कि जीतन राम मांझी ने यह राशि खुद के लिए या अपने बेटे के लिए नहीं मांगी है. जबकि उन्होंने इतनी बड़ी रकम गया जिले के विकास के लिए मांगी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि, 1 हजार करोड़ की बड़ी राशि से गया क्षेत्र की सैकड़ों योजनाओं का जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने कहा कि हम अपने उम्र की अंतिम पारी खेल रहे हैं और चाहते हैं कि उम्र के अंतिम पारी में हमारा यश बरकरार रहे. इसके लिए उन्हें जो करना होगा..वें जरूर करेंगे." हालांकि सीएम नीतीश कुमार की ओर से अबतक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अन्य खबरें
तेजस्वी यादव को लेकर बिगड़े जीतन राम मांझी की बहू के बोल, कहा 'लबरा'
बिहार में वोटरों का विश्वास जीतने को जलते अंगारों पर नंगे पांव चले नेता जी Photo
जीतन राम मांझी की बहू का कंगना को चैलेंज, बोली- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
RBI ग्लोबल Hackathon में 40 लाख जीतने का मौका, 15 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन