मांझी का नीतीश और सहनी पर तंज, कहा- यूपी में JDU और VIP Others में 3 सीट जीतेंगे

Somya Sri, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 8:05 AM IST
  • हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी यूपी में 3 सीट जीतेंगे. पत्रकारों द्वारा यूपी में जदयू और वीआईपी के चुनावी नतीजों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अन्य (Others) में 3 तो दे रहा है.
जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को यूपी में 3 सीट मिलेंगे. पत्रकारों द्वारा यूपी में जदयू और वीआईपी के चुनावी नतीजों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अन्य (Others) में 3 तो दे रहा है. मांझी ने कहा कि यूपी में जदयू और वीआईपी को कुल मिलाकर 3 सीट पर जीत दर्ज होगी. मांझी ने अपने इस बयान से ये बताने की कोशिश कि जदयू और वीआईपी दोनों का ही यूपी चुनाव के नतीजों में सुतरा साफ है.

मालूम हो कि बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी वीआईपी, जदयू यूपी में बीजेपी से इतर होकर चुनाव लड़ रही है. हाल ही में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य बीजेपी को यूपी में सत्ता से बाहर रखना है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि बीजेपी को हराने के लिए जिस इलाके में बीजेपी के खिलाफ जिस पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति मजबूत नजर आए उसे सपोर्ट करें फिर चाहे वो वो उम्मीदवार समाजवादी पार्टी का हो, बहुजन समाज पार्टी का हो या फिर कांग्रेस का हो.

UP Election Results 2022: वाराणसी और मेरठ में विशेष पर्यवेक्षक तैनात, पटना व दिल्ली से भेजे गए अधिकारी

वहीं इधर बिहार में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जदयू की भी यूपी में राहें अलग हैं. इसे लेकर पहले ही जेदयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने बता दिया था कि भाजपा के साथ सीटों का सम्मानजनक समझौता नहीं होने के कारण जदयू ने भाजपा से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. अब आज यानी 10 मार्च को यूपी चुनाव का जनादेश आने वाला है. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. प्रमुख दलों से लेकर आम जनता तक आने वाले यूपी चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई हैं. आज सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. इसके बाद सीटों के रुझान आने शुरू होंगे. फिर कुछ समय बाद ये रुझान नतीजों में बदलने शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे बाद तक चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होने लगेगी. एक बजे बाद साफ होने लगेगा कि आखिर किसकी सरकार बनने जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें