यूपी चुनाव पर लालू की बेटी बोली- कमल रखो नुमाइश में, अखिलेश ही रहेंगे 2022 में
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. लालू की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कमल रखो नुमाइश में अखिलेश ही रहेंगे बाईस में फिर ट्राई करो सताईस में.
पटना. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चर्चा पूरे देश में होती है क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा सूबा है. वहीं इस प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. रोहिणी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि कमल रखो नुमाइश में अखिलेश ही रहेंगे बाईस में फिर ट्राई करो सताईस में. रोहिणी आचार्य का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा. बता दें कि लालू परिवार और सपा सुप्रीमो मुलायाम परिवार एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं. यूपी की राजनीति में हर कोई दिलचस्पी रखता है और यही वजह के लालू की बेटी ने यह ट्वीट किया है.
इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते लिखा- अपराधियों की शरणस्थली बिहार बन गई है. चिलम बाबा और मोदी मीडिया की जुगलबंदी जो रंग ला रही है. चिलम बाबा का एक ही नारा गोदी मीडिया के सौजन्य से विपक्ष को दोषारोपण करो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाकर खुद को महिमामंडित करो. चिलम बाबा की असलियत सरेआम है लेकिन फिर भी गरीबों के मसीहा बदनाम है. डर से सहमा व्यापारी समाज है गोदी मीडिया की नजरों में फिर भी चिलम बाबा महान है.
UP विधानसभा चुनाव टिकट पाने की होड़! नेताओं के बेटे- बहू और रिश्तेदार हैं लाइन में
कमल रखो नुमाइश में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 11, 2022
अखिलेश ही रहेंगे बाईस में
फिर ट्राई करो सताईस में..😎
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा. इन तारीखों के आने के बाद सभी पार्टियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह वर्चुअली अपना प्रचार प्रसार करें.
अन्य खबरें
बिहार के मौसम का मिजाज बदला! विमान सेवाएं लड़खड़ाई, आठ जोड़ी विमान रद्द
Dy CM, मंत्रियों के बाद नीतीश कोरोना पॉजिटिव, बिहार सरकार के काफी नेता आइसोलेशन में