चारा घोटाला : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती हुए लालू यादव, 7 डाक्टरों की मेडिकल बोर्ड गठित
- चारा घोटाले मामले में सीबीआई को विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव को होटवार जेल से रिम्स के लिए भेजा गया है. 21 फरवरी उन्हें सजा सुनाई जायेगी.

पटना. चारा घोटाले की सबसे बड़ी 339.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में मंगलवार को सीबीआई को विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें जेल भेजने के बदले रिम्स में भर्ती करने का आग्रह किया था. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अर्जी पर उन्हें रिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रहने की इजाजत दे दी है. बता दें कि लालू यादव को मंगलवार की शाम 4.37 बजे रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाज के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती कराया गया. पेईंग वार्ड के पहले तल्ले का कमरा नंबर ए-11 उन्हें दिया गया है. यह वही कमरा है जिसमें लालू यादव पिछली बार भी भर्ती हुए थे, करीब 13 माह के बाद दोबारा वह रिम्स पहुंचे हैं.
21 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
लालू यादव के वकील ने अदालत से लालू यादव की उम्र और खराब तबीयत को लेकर गुहार लगाई थी. अधिवक्ता प्रभात कुमान ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं इसलिए जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाए. फिलहाल लालू यादव को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी.
लालू यादव को जज साहब ने होटवार जेल भेजा,जेलर साहब तय करेंगे रिम्स जाएंगे या नहीं
लालू यादव के समर्थक हुए दुखी
सीबीआई कोर्ट में आज होने वाले फैसले के बारे में जानने और लालू से मिलने के लिए भी सुबह से ही रांची में स्टेट गेस्ट हाउस से लेकर सीबीआई कोर्ट तक कार्यकर्ताओं-नेताओं की भीड़ जुटी थी. लालू को दोषी करार दिए जाते ही कई नेता-कार्यकर्ता रोने लगे. कई समर्थकों के घर आज खाना नहीं बनेगा. समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए रांची जिला प्रशासन, होटवार जेल प्रशासन और रिम्स प्रशासन सतर्क है. इसी सतर्कता के तहत जेल और रिम्स में आनन-फानन में तैयारियां की गईं.
इन बीमारियों से ग्रसित हैं लालू यादव
जानकारी के मुताबिक, लालू यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत है। उनकी किडनी लास्ट स्टेज में है।
अन्य खबरें
RSMSSB APRO Recruitment: राजस्थान एपीआरओ भर्ती में ऑनलाइन संशोधन करने का मौका
BSEB बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियां 26 फरवरी से चेक होंगी, कब आएगा 12वीं का रिजल्ट?
जयपुर: इनकम टैक्स विभाग की ज्वेलरी कारोबारी तांबी समूह के 7 ठिकानों पर रेड, मचा हड़कंप
यूपी में बीजेपी की सरकार लाओ, 8 दिन में फ्री गैस सिलेंडर पाओ- अमित शाह