मुलायम के बाद RJD सुप्रीमो लालू ने की शरद यादव से मुलाकात, कहा- जल्द ठीक हों
- राजद सुप्रीमो लालू यादव जमानत पर बाहर अपना इलाज करा रहे हैं. इसी दौरान वह फिर से राजनीति में सक्रिय भी दिख रहे हैं. हाल हीं में लालू ने सपा संरक्षक मुलायम यादव से मुलाकात की थी अब उन्होंने शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है.
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने हाल ही में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी. अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान लालू के साथ उनकी बेटी मीसा और प्रेम चंद गुप्ता भी मौजूद रहे. शरद से मुलाकात के बाद लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा अफसोस है कि शरद यादव अभी अस्वस्थ हैं, मेरी शुभकामनाएं हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं. शरद यादव भी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं और वह अपने आवास पर ही रहतें हैं.
इस मुलाकात के बाद लालू ने कहा- मैं काफी दिनों से जेल में था लेकिन फिर भी मेरे बेटे ने लड़ाई जारी रखी और हमें धोखा देकर विपक्षी पार्टियों ने हमें हरा दिया. हमारी पार्टी को महज 10-15 वोटों से हार मिली थी, हालांकि बिहार की जनता अब इन लोगों को बता देगी कि वह क्या चाहती है. क्योंकि प्रदेश की जनता -हमारे कार्यों के बारे में जानती है. वहीं पेगासस के मुद्दे पर लालू ने कहा देश के सामने सच्चाई आनी चाहिए कि इसके पीछे कौन है.
लालू यादव के साथ मुलाकात को लेकर शरद यादव ने ट्वीट किया है. शरद यादव ने लिखा- लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं. राजनीति में युवा समय से असमानता के खिलाफ संघर्ष के हमारे समाजवादी साथी लालू जी से भेंट हुई. उनके साथ श्री प्रेम चंद गुप्ता जी, बेटी मीसा भारती भी आए. वहीं मीसा भारती ने ट्वीट करके लिखा दो समाजवादी पुरोधा जब मिलते हैं तो देश के कई पड़ाव यूँ ही बातों में समेट लेते हैं.
दो समाजवादी पुरोधा!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 3, 2021
जब मिलते हैं तो देश के कई पड़ाव यूँ ही बातों में समेट लेते हैं!
आज @laluprasadrjd जी आदरणीय @SharadYadavMP जी से मिले! pic.twitter.com/8BC2399wyZ
लालू एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं और लालू के अचानक राजनीति में सक्रिय होने से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. लालू यादव और शरद यादव की मुलाकात के बाद कई मायने लगाए जा रहे हैं, लालू अभी से 2024 के लोकसभा चुनवों के लिए जुट गए हैं और कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें लालू काफी दिनों से दिल्ली में अपनी बेटी मीसा के आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं.
CM नतीश के बाद पेगासस मुद्दे पर मांझी भी विपक्ष के साथ, कहा- जासूसी मामले की हो जांच
अन्य खबरें
CM नतीश के बाद पेगासस मुद्दे पर मांझी भी विपक्ष के साथ, कहा- जासूसी मामले की हो जांच
Reopen School: किन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल, यहां पढ़ें राज्यों का हाल
पटना हाईकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपये की ठगी, दो को 4 साल की कैद