सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार का कोरोना से निधन, ट्वीट करके दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd May 2021, 5:16 PM IST
  • बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के 65 साल के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन हो गया है. इसकी जानकारी सुशील मोदी ने ट्वीट करके दी है.
सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार का पटना में कोरोना से निधन हुआ.

पटना. बिहार में कोरोना से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. 65 साल के अजीत कुमार मोदी ने राजधानी पटना में अंतिम सांस ली. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि 65 साल के मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का दोपहर में 2 बजकर 45 मिनट पर कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. उन्होंने कहा कि पटना के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हम उन्हें नहीं बचा सके.

रुझानों में बंगाल में ममता की TMC से BJP को मिली करारी हार, तेजस्वी ने दी बधाई

आपको बता दें कि कोरोना से बिहार में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हर रोज कई लोगों की कोरोना से जान जा रही है. कोरोना को देखते रेलवे ने बिहार, झारखंड समेत बंगाल के लिए 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस बारे में पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में इन ट्रेनों के संचालन के बाद भी उसमें कभी भी क्षमता के मुताबिक यात्री नहीं मिले. कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या में और गिरावट आई है. इस वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

बिहार, झारखंड समेत बंगाल के लिए रेलवे ने रद्द की ये 14 ट्रेनें, जानें डिटेल्स

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में बीते 24 घंटे में 13 हजार 789 नए केस सामने आए हैं. वहीं 10 हजार 905 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस से 82 लोगों की मौत हो चुकी है. नए आंकड़ों के बाद बिहार में कोविड से 2 हजार 642 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें