नशे में पुलिस वाले का महिला की चेकिंग का Video वायरल, RJD ने नीतीश सरकार को घेरा
- बिहार के गोपालगंज में शराब के नशे में महिला की चेकिंग करने पहुंचे पुलिस (ASI) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे राजद ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तंज भी कसा है.

पटना. बिहार के गोपालगंज में शराबी युवक को पकड़ने पहुंचे एएसआई का लोगों ने जमकर विरोध किया. दरअसल जो ASI शराबी युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे थे वह खुद शराब के नशे में धुत्त थे. जिसे शराब के नशे में देखते हुए लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. इतना ही नहीं लोगों ने ASI के खिलाफ थाना परिसर में भी घुसकर भी हंगामा किया. जिसके बाद ASI को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरे घटना की किसी ने वीडियो बना लिया. वहीं इस वीडियो को राजद ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश की बिल्ली को दूध की रखवाली का जिम्मा दिया गया है.
आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसते हुए इस वीडियो को ट्वीट किया है. राजद पार्टी के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है कि नीतीश की बिल्ली को दूध की रखवाली के लिए रखा गया है. शराब पीकर शराब पकड़ने निकलती है नीतीश कुमार की पुलिस! महिलाओं से बदतमीजी करती है सो अलग! अब नीतीश कुमार कहेंगे कि अरे पुरुष पुलिसवाले ने महिला की तलाशी ली ली तो क्या बड़ी बात हो गई? थोड़ी बदतमीजी हो गई तो भूचाल क्यों आ गया?
नीतीश ने बिल्ली को दूध की रखवाली का जिम्मा दिया है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 14, 2021
शराब पीकर शराब पकड़ने निकलती है नीतीश कुमार की पुलिस! महिलाओं से बदतमीजी करती है सो अलग!
अब नीतीश कुमार कहेंगे कि-"अरे पुरूष पुलिसवाले ने महिला की तलाशी ले ली तो क्या बड़ी बात हो गई? थोड़ी बदतमीजी हो गई तो भूचाल क्यों आ गया? pic.twitter.com/MUCWQ9uBvy
बिहार में अब ADG और IG रैंक के अफसर नहीं दिखेंगे फील्ड में, शराबबंदी की मॉनिटरिंग करेंगे
ASI के शराब पीने कर मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कटेया नगर में एक दवा की दुकान पर शराब की नशे में एक युवक पहुंचा. इस दौरान दुकानदार और युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद दुकानदार ने नगर पार्षद संतोष प्रसाद को बुला लिया. इस समय वहां से गुजर रहे कटेया थाने के ASI चंद्रमा राम पहुंचे. जो शराबी युवक को पकड़ने लगे लेकिन वह खुद शराब के नशे में थे. जिसके बाद वह मौजूद लोगों और पुलिस में बहस होने लगी.
इतना ही नहीं एएसआई ने शराब के नशे में युवक को पकड़ने के लिए लिए उसके घर भी पहुंच गए. जहां पर उन्होंने शराब के नशे में महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगे. जिसका मौजूद लोगों ने विरोध भी किया. साथ ही महिला के साथ बदतमीजी करने का वीडियो भी बना लिया. जिसे राजेडी ने ट्वीट किया है. वहीं एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इसकी जांच के लिए एसपी ने आदेश भी दिया है.
अन्य खबरें
पटना: फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
पटना: दो पहिया वाहन वाले सावधान! 80 रुपए बचाने के चक्कर में गंवा देंगे 10 हजार, जानें
पटना : ढोल बाजे व आतिशबाजी के बीच पत्नी राजश्री को लेकर घर पहुंचे तेजस्वी