मुखिया प्रत्याशी की मुर्गा पार्टी पर डीएम-एसपी की छापेमारी, चुनाव एजेंट गिरफ्तार

Nawab Ali, Last updated: Thu, 25th Nov 2021, 7:12 AM IST
  • बिहार के गोपालगंज में मुखिया के प्रत्याशी ने वोटरों को रिझाने के लिए मुर्गा पार्टी का आयोजन आयोजन किया था लेकिन पार्टी की सूचन मिलते ही जिले के डीएमऔर एसपी ने छापेमारी करते हुए इलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया है.
बिहार के गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी की मुर्गा पार्टी में पुलिस की छापेमारी. सांकेतिक फोटो

पटना. बिहार के गोपलंज में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला गोपालगंज में सामने आया है जहां पर एक मुखिया के प्रत्याशी ने वोटरों को रिझाने के लिए जबरदस्त मुर्गा पार्टी का आयोजन किया गया. प्रत्याशी ने पांच हजार लोगों के लिए मुर्गा पार्टी का इंतेजाम किया था लेकिन पार्टी की रौनक पर ग्रहण तब लगा जब सूचना के बाद जिले के डीएम और एसपी भी पुलिसबल के साथ मौके पर छापेमारी करने पहुंचे.

डीएम और एसपी जब मौके पर पहुंचे तो पार्टी देखकर हैरान रह गए है, मुखिया प्रत्याशी ने पार्टी के ऐसे इंतेजाम किये थे मानो किसी शादी का प्रोग्राम चल रहा हो. मुर्गा पार्टी में बहतरीन लाइटों के साथ डीजे का भी पूरा बंदोबस्त किया गया था. डीएम और एसपी ने छापेमारी करते हुए इलेक्शन एजेंट को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि इलेक्शन एजेंट को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नीतीश सरकार के 15 साल: JDU अध्यक्ष ललन बोले- CM आधुनिक बिहार के निर्माता

आपको बता दें की बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है और गोपालगंज में भी 29 नवंबर को मतदान होना है जिसके एवज में यह मुर्गा पार्टी रखी गई थी. किसी भी चुनाव में अगर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी या पैसे देता है तो ये कानून अपराध है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें