बिहार अनलॉक-4 में 7 जुलाई से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, इस महीने तक एग्जाम नहीं
- सोमवार को बिहार सरकार ने राज्य में कोविड महामारी के कारण चल रहे पाबंदियों के बीच अनलॉक-4 की घोषणा की है. जिसमें राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविधालय और तकनीकि संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है.
पटना:कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अनलॉक-4 की घोषणा करते हुए राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री के अनलॉक-4 की घोषणा आते ही राज्य की तिलका मांझी भागलपुर विश्वविधालय (टीएमबीयू) ने फैसला लेते हुए यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को 7 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया है.
बीते सोमवार को बिहार सरकार ने राज्य में कोविड महामारी के कारण चल रहे पाबंदियों के बीच अनलॉक-4 की घोषणा की है. जिसमें राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविधालय और तकनीकि संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद टीएमबीयू ने सभी पीजी विभाग और कॉलेजों को 7 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया है.
लेकिन अभी प्रत्येक विभाग 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे. हर दिन कॉलेज के हर विभाग के 50% छात्र ही आएंगे. जिसका ध्यान कॉलेज प्राचार्य और विभागाध्यक्ष को रखना होगा. छात्रों को कोविड गाईडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा. कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए छात्रों को कक्षा में प्रवेश करवाया और बैठाया जाएगा. ऑफलाइन कक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया भी चलाई जाएगी.
टीएमबीयू के कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा है कि 7 जुलाई से 6 अगस्त तक सभी पीजी विभाग और कॉलेज को खोला जाएगा. लेकिन इस बीच अगस्त तक कोई भी परीक्षा आयोजित नही की जाएगी. सरकार के अगले आदेश आने के बाद ही विश्वविधालय परीक्षा की तिथि आदि जारी करेगा. इसके साथ ही कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविधालय, इससे संबद्ध इकाई, अलग-अलग पीजी विभागों और कॉलेजों में कोरोना का टीका ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. टीएमबीयू के कुलपति का यह आदेश 6 अगस्त तक प्रभावी रहेगा.
CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 2022 को लेकर किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
अन्य खबरें
EPFO: इंप्लायज प्रोविडेंट फंड के क्या होते हैं फायदे, जानें हर छोटे-बड़े लाभ
पटना में मिला युवती का सिर कटा शव, फैली सनसनी, हत्यारों का कोई सुराग नहीं
बिहार पुलिस में कार्यरत पति-पत्नी अब एक ही जिले में हो सकेंगे तैनात, जानें डिटेल
RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव बोले, तेजस्वी-राबड़ी नहीं होतीं तो रांची में ही खत्म हो जाता