पटना AIIMS-IGIMS बनेंगे स्पेशल सेंटर, ब्लैक फंगस के मरीजों का होगा इलाज

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th May 2021, 9:30 AM IST
  • बिहार सरकार ने पटना AIIMS और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को ब्लैक फंगस के उपचार के लिए स्पेशल सेंटर बनाया है. फिलहाल, बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं को दूरूस्त किया जा रहा है. इसके अलावा पटना मेडिकल कॉलेज में भी ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर तैयारी चल रही है.
पटना के दो बड़े संस्थानों में फिलहाल 51 ब्लैक फंगस के संक्रमित एडमिट हैं. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- ब्लैक फंगस अब बिहार में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसके मद्देनजर बिहार सरकार ने पटना AIIMS और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को ब्लैक फंगस के उपचार के लिए स्पेशल सेंटर बनाया है. फिलहाल, बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं को दूरूस्त किया जा रहा है. इसके अलावा पटना मेडिकल कॉलेज में भी ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर तैयारी चल रही है.

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में विशेष सेंटर बनाया गया है. संस्थान के RIO में 30 और ENT में 20 बेड फंगस इंफेक्शन के मरीजों के लिए रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लैक फंगस के जितने भी जटिल मामले आएंगे वह IGIMS में एडमिट किए जाएंगे.

बिहार CM नीतीश ने लक्षद्वीप को चक्रवात ताऊ-ते से लड़ने को दिए 1 करोड़, होगा राहत कार्य

बता दें कि फिलहाल पटना के दो बड़े संस्थानों में 51 ब्लैक फंगस के संक्रमित एडमिट हैं. पटना AIIMS में 30 संक्रमित भर्ती हैं जिन्हें ब्लैक फंगल इंफेक्शन है वहीं IGIMS में 21 संक्रमितों को एडमिट किया गया है. साथ ही दोनों संस्थानों में आधा दर्जन से अधिक का ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद संक्रमित खतरे से बाहर हैं.

पेट्रोल डीजल 19 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के रेट

साइबर क्रिमिनल ने पटना में बैठकर दिल्ली के कोविड मरीजों से 16.60 लाख ठगे, अरेस्ट

पटना HC की गंगा में मिली लाशों के मामले पर सख्ती, मार्च से अब तक का ब्यौरा मांगा

बिहार में कोई न रहे भूखा, जिलों में बढ़ाई जाएं सामुदायिक रसोई: नीतीश कुमार

तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, बोले- केस न करें तो करना चाहता हूं लोगों की मदद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें