मिड डे मील योजना के नाम पर बिहार में ठगी, फर्जी वेबसाइट पर लिए सैंकड़ों आवेदन

Smart News Team, Last updated: Wed, 27th Jan 2021, 1:12 PM IST
  • बिहार सरकार की मिड डे मील योजना के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी हो रही है. फर्जी वेबसाइट पर भर्ती का विज्ञापन देकर हर दिन सैंकड़ों आवेदन लिए जा रहे हैं.
बिहार में मिड डे मील स्कीम के नाम पर ठगी.

पटना. बिहार में मिड डे मील योजना के अंतर्गत नौकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार लोगों से ठगी की जा रही है. ब्लॉक कॉरिडेनेटर के साथ कई पदों पर भर्ती के आवेदन लिए जा रहे हैं. हर दिन सैंकड़ों लोग मिड डे मील योजना के नाम पर नकली भर्ती के आवेदन भी कर रहे हैं. फर्जी वेबसाइट पर हर पद ब्लॉक के स्तर पर निकाला गया है. इससे ग्रामीण इलाके के अभ्यार्थी अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

बता दें कि मिड डे मील मील योजना समिति बिहार सरकार द्वारा किसी भी तरह से नियुक्ति के आवेदन नहीं निकाले हैं. विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. मिड डे मील योजना के डायरेक्टर ने आदेश दिया है कि पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने पटना जिला मिड डे मील योजना के लिए पत्र जारी कर सभी अभ्यार्थियों को सावधान रहने के लिए कहा है. 

बेरहम बहू का कहर, सास की हत्या के बाद आंख निकाली, नाखून उखाड़े

डीपीओ मिड डे मील योजना अजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी वेबसाइट पर बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. एक अभ्यार्थी के मेल करने पर फर्जी भर्ती के बारे में विभाग को पता चला.

एजेंसी एक्टिनोट इट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है. जिसमें आवेदकों द्वारा ऑफलाइन भी नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. मिड डे मील योजना निदेशालय द्वारा तमाम जिला शिक्षा कार्यालय को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा गया है. 

सावधान! आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराना पड़ ना जाए भारी, हो सकते हैं क्राइम के शिकार 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें