बिहार में देर रात तक बैंक खोलने की तैयारी में सरकार, RBI को भेजी चिठ्ठी
- राज्य के सभी बैंक शाखाओं को देर रात्रि तक खोलने का आग्रह किया है. इसके लिए वित्त विभाग के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने शनिवार को रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक को एक पत्र लिखा है. और सरकार ने ऐसा अपनी सहूलियत के लिए किया है.

पटना: बिहार सरकार ने वित्त वर्ष समाप्ति के मद्दनजर राज्य के सभी बैंक शाखाओं को देर रात्रि तक खोलने का आग्रह किया है. इसके लिए वित्त विभाग के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने शनिवार को रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक को एक पत्र लिखा है. और सरकार ने ऐसा अपनी सहूलियत के लिए किया है. मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण सरकार के सभी विभागों पर आवंटित राशि को खर्च करने का काफी दबाव रहता है. जिसके लिए सरकार में बैंक को रात्रि में खोलने का आग्रह किया. इस महीने के आखरी हफ्ते में लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने की वजह सरकार ने बैंकों से यह आग्रह केवल एक दिन के लिए किया है.
वित्त वर्ष के आखरी दिन बैंकों से अधिक होता है लेनदेन
बिहार सरकार ने रिजर्व बैंक से आग्रह किया है कि वह 31 मार्च को एक दिन के लिए सभी बैंकों की राज्य स्थित सभी शाखाओं को देर रात तक खोलने के लिए निर्देश जारी करे. क्योंकि वित्त वर्ष के आखिरी दिन देर रात तक राजस्व संबंधी कारोबार होता है और लेनदेन संबंधी मामले सुलझाए जाते हैं. सरकार के वित्त विभाग के सचिव ने इस सम्बंध में रिजर्व बैंक से ऐसा आदेश पारित करने का आग्रह किया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि राजस्व संग्रह के दृष्टिकोण से वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह महत्वपूर्ण होता है.
बीएसआरटीसी की मंथली पास सर्विस, जानें महिलाओं और स्टूडेंट्स का कितना होगा खर्च
भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोलने का किया आग्रह
बिहार राज्य के वित्तीय सचिव ने भीड़ को देखते हुए बैंकों में अधिक काउंटर खोलने का भी आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि 31 मार्च को प्रत्येक दो घंटे पर चेक और ड्राफ्ट के क्लियरेंस की सुविधा दी जाए. ऐसी व्यवस्था हो कि अंतिम क्लियरेंस रात आठ बजे तक हो जाए. ऑनलाइन और ई पेमेंट के मामले में भी दो घंटे के अंतराल पर बैंक स्टेटमेंट देने की व्यवस्था का आग्रह किया गया है.
अन्य खबरें
बिहार क्रिकेट लीग के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कही ये बड़ी बात
बिहार पंचायत चुनाव: खर्च का लेखा-जोखा नहीं देने वाले होंगे प्रधानी की दौड़ से बाहर
शराब मुक्त बिहार में 10 लाख लोग अभी भी पीते है शराब, 55 हजार महिलाएं भी शामिल
बीएसआरटीसी की मंथली पास सर्विस, जानें महिलाओं और स्टूडेंट्स का कितना होगा खर्च