बिहार में चमकी बुखार को धमकी, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 4:52 PM IST
  • बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में बरसात के मौसम में खासकर बच्चों मे होने वाली चमकी बुखार को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए इससे निपटने के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों को तैयारी रहने के लिए कहा गया है. साथ ही चमकी को धमकी थीम के साथ सुरक्षात्मक जानकारी बताई गई है.
बिहार में चमकी बुखार को लेकर एडवाइजरी जारी.

पटना. बिहार में हर साल बरसात के मौसम में खासकर बच्चों में होने वाली जानलेवा चमकी बुखार को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए एईएस और जेई प्रभावित जिलों में इससे बचाव के लिए पूरी तैयारी करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इस मामले को लेकर पिछले सप्ताह बैठक करते हुए समीक्षा भी की थी.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जानलेवा चमकी बुखार के बारे में बात करते हुए बताया कि अगर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को सही समय पर सही ईलाज दिया जाए तो चमकी बुखार से होने वाले बच्चों की जान बचाई जा सकती है.

चमकी बुखार को लेकर सुरक्षात्मक उपाय पर बात करते हुए इस वर्ष "चमकी को धमकी" थीम के साथ चमकी बुखार से पहले बचाव के उपाय बताए गए हैं. जिसमें मुख्य रूप से बताया गया है कि बच्चों को रात में सोने से पहले अनिवार्य रूप से खाना खिलाएं.  

बिहार में घर बैठे मिलेंगे जमीन का नक्शा समेत 26 दस्तावेज, ऑनलाइन होगी सुविधा

साथ सुबह उठते ही बच्चे की जांच करें कि कहीं बच्चा बेहोश तो नहीं पड़ा है या वह चमकी बुखार से पीड़ित तो नही है. अगर इस प्रकार का कोई भी संदेश होता है तो तुरंत 102 पर डायल कर एंबुलेंस बुला कर हॉस्पिटल ले जाए. उसमे बताया गया है कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा दी जा रही है.

गौरतलब है कि बिहार के 16 जिला जेई या एईएस से प्रभावित हैं. जिसमें समस्तीपुर, गोपालगंज, मुज़फ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, नवादा जहानाबाद, नवादा, गया, नालंदा दरभंगा, पूर्वी चंपारण, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी शामिल है. 

आयकर विभाग आज लॉन्च करेगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल, जानें विशेषताएं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें