बिहार सरकार ने दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 10:54 AM IST
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने दूसरे राज्य में फंसे अपने श्रमिकों की सहायता के लिए श्रमायुक्त कोषांग में कंट्रोल रूम बनाया है. जिसका टोल फ्री नंबर 18003456138 है. जिस पर कॉल करने वाले श्रमिक की सहायता राज्य सरकार के श्रम संसाधन साधन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी करेंगे.
कोरोना के बढ़ते केस के वजह से बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की सहायता के लिए श्रमायुक्त कोषांग केंद्र बनाया. (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे दूसरे राज्य में काम करने वाले प्रवासी मजदूर और श्रमिक परेशान न हो. इसके लिए बिहार राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. प्रवासी श्रमिक टोल फ्री नंबर नंबर 18003456138 पर फोन करके कंट्रोल रूम से बात कर सकते है. दूसरे राज्य में रहने वाला श्रमिक अगर बिहार लौटना चाहता है तो टोल फ्री नंबर पर बात करें.जहां उसकी सहायता राज्य सरकार के श्रमायुक्त कोषांग के पदाधिकारी करेंगे.

बिहार के श्रमिक बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों में काम करते हैं. पिछले साल लगे देशव्यापी लॉकडाउन में कई श्रमिक दूसरे राज्य में फंस गए थे. जिनकी सहायता के लिए बिहार सरकार को काफी मशक्कत करना पड़ा था. अब देश में दोबारा कोरोना केस बढ़ रहा है. प्रवासी श्रमिक इस बार दूसरे राज्य में न फंसे. इसके लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने श्रमायुक्त कोषांग में कंट्रोल रूम बना दिया है. इस कंट्रोल रूम में श्रम संसाधन विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे है.

युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर तेजस्‍वी यादव का बिहार सरकार पर बड़ा हमला

श्रमायुक्त कोषांग के कंट्रोल रूम में श्रमिकों की सहायता के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का 3 शिफ्ट में 4 घंटे की  ड्यूटी लगाया गया है. कर्मचारी सुबह 8 से 12 दोपहर में 12 से 4 और शाम को 4 से रात 8 बजे तक अपनी ड्यूटी देंगे. बड़े अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि जो भी श्रमिक कंट्रोल रूम में सहायता मांगता है. उसकी तुरंत सहायता की जाए.

पटना: लोकनायक जयप्रकाश भवन में रात 2 बजे लगी भीषण आग, सुबह तक बुझाने की कोशिश

बिहार में कोरोना बेकाबू, विधानसभा सचिवालय के 11 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

नीतीश सरकार बांट रही साबुन और मास्क, कोविड को लेकर सख्ती के निर्देश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें