IAS अरुण कुमार सिंह होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, 1 मार्च को संभालेंगे पदभार

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Feb 2021, 4:04 PM IST
  • अरुण कुमार सिंह बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. सोमवार को वे पदभार संभालेंगे. प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. आमिर सुबहानी को राज्य का विकास आयुक्त बनाया है.
बिहार सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

पटना. बिहार सरकार ने रविवार को राज्य के 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, अरुण कुमार सिंह को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं आमिर सुबहानी को विकास आयुक्त और दीपक कुमार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह सोमवार को मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, आईएएस अरुण कुमार सिंह 31 अगस्त 2021 को रिटायर होने वाले हैं. 1985 बैच के आईएएस अरुण कुमार सिंह बिहार के पश्चिमीव चंपारण के रहने वाले हैं. इससे पहले अरुण कुमार सिंह विकास का पदभार संभाल रहे थे. इसके अलावा वे बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी उनके पास थी.

बिहार पंचायत चुनाव: कितने रुपए में दर्ज कर पाएंगे उम्मीदवार नामांकन, जानें डिटेल

आपको बता दें कि मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह काफी सालों तक जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके वे पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सचिव रहे हैं. इसके अलावा सामान्य विभाग की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधान सचिव बनाया गया है.

शराबबंदी के बावजूद मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से हुई दो युवकों की मौत, छह गंभीर

मुख्य सचिव दीपक कुमार रविवार को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. मुख्य सचिव दीपक कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास अधिकारियों में आते हैं. दीपक कुमार इस पद से 29 फरवरी 2020 को रिटायर होने वाले थे लेकिन तब राज्य सरकार ने उनकी सेवा को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था. जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव और कोरोना वायरस की वजह से उनकी सेवा को दोबारा विस्तार दिया गया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें