बिहार सरकार झारखंड की छह कंपनियों की संपत्ति करेगी नीलाम, कर्ज नहीं चुकाने का आरोप
- बिहार साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड का कर्ज नहीं चुकाने के कारण बिहार सरकार की वित्तीय एजेंसी झारखंड में स्थित छह कंपनियों की संपत्ति नीलाम करेगा. साख एवं विनियोग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से सेल नोटिस जारी किया गया है.

पटना. बिहार सरकार की वित्तीय एजेंसी झारखंड में स्थित छह कंपनियों की संपत्ति नीलाम करेगी. दरअसल, इन कंपनियों ने राज्य सरकार की बिहार साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड का कर्ज नहीं चुकाया है. नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 11 जनवरी तक की जाएगी. साख एवं विनियोग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से सेल नोटिस जारी किया गया है.
जसीडीह स्थित माइक्रो मेटल सेन एंड कंपनी, गोड्डा स्थित मिनरल एसोसिएटेड इंडस्ट्रीज के अलावा गिरिडीह स्थित नरसिंह सीमेंट कंपनी की संपत्ति बिहार सरकार नीलाम करेगी. वहीं मांडू स्थित रिषी सीमेंट कंपनी, रामगढ़ की सिंहवाहिनी सीमेंट कंपनी, जसीडीह स्थित वाम इंजीनियरिंग के अलावा औरंगाबाद की कंपनी मगध स्मोकलेस कोकिंग कोल की संपत्ति नीलाम की जाएगी. दरअसल, बिहार सरकार ने साख एवं विनियोग लिमिटेड के जरिए वर्तमान झारखंड (तब के दक्षिण बिहार) में औधोगीकरण के विस्तार हेतू कई कंपनियों की स्थापना के लिए लोन दिया था.
बिहार के कुख्यात डॉन पप्पू देव की संदिग्ध मौत, ऐसे खड़ा किया रंगदारी का साम्राज्य
बताया जा रहा है कि राज्य बंटने के बाद झारखंड सरकार ने इन कंपनियों के कर्ज की जिम्मेवारी या बिहार साख विनियोग लिमिटेड की परसंपत्तियों के लेने से इनकार कर दिया. इन कंपनियों ने भी कर्ज चुकाने में कोताही की. साख विनियोग लिमिटेड पर 212 करोड़ देनदारी है. जबकि परिसंपत्तियों की नीलामी से 117 करोड़ मिलने की संभावना है. बताते चलें कि बिहार सरकार की वित्तीय एजेंसी झारखंड में स्थित छह कंपनियों की संपत्ति नीलाम करेगा. दरअसल, इन कंपनियों ने राज्य सरकार की बिहार साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड का कर्ज नहीं चुकाया है. नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 11 जनवरी तक की जाएगी.
अन्य खबरें
जीतराम मांझी पर नीतीश का पलटवार, शराबबंदी संकल्प लेकर ऐसी बात करना विचित्र है
अगर अफसर कर रहे मनमानी तो इस तरह CM नीतीश तक पहुंचाए अपनी फरियाद
CM नीतीश का 5 लाख गन्ना किसानों को तोहफा, इस निर्णय से बढ़ेगी आमदनी
डबल इंजन सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे CM नीतीश: तेजस्वी