कॉमन सिविल कोड से पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होना जरूरी: मांझी

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 8:09 PM IST
  • कॉमन सिविल कोड को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी ने कहा है कि वे समान नागरिक कानून के पक्षधर हैं लेकिन इससे पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली की जरूरत है.
मांझी ने कहा कि कॉमन सिविल कोड से पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होना जरूरी है.

पटना. कॉमन सिविल कोड से पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होना जरूरी है. यह कहना है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगी दल हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह कॉमन सिविल कोड के पक्षधर हैं, पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने अशिक्षा और गरीबी को बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा कारण बताया है. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए. ऐसा करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

बिहार के गांव-गांव को सोलर लाइट के उजाले से रौशन कराएंगे CM नीतीश, ये है प्लान

मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "मैं कॉमन सिविल कोड का पक्षधर हूं पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है. बढती आबादी का सबसे बडा कारण अशिक्षा और गरीबी है, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कुलिंग सिस्टम को लागू किया जाए जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा"

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें