कॉमन सिविल कोड से पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होना जरूरी: मांझी
- कॉमन सिविल कोड को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी ने कहा है कि वे समान नागरिक कानून के पक्षधर हैं लेकिन इससे पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली की जरूरत है.

पटना. कॉमन सिविल कोड से पहले देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू होना जरूरी है. यह कहना है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगी दल हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह कॉमन सिविल कोड के पक्षधर हैं, पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अशिक्षा और गरीबी को बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा कारण बताया है. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए. ऐसा करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
बिहार के गांव-गांव को सोलर लाइट के उजाले से रौशन कराएंगे CM नीतीश, ये है प्लान
मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "मैं कॉमन सिविल कोड का पक्षधर हूं पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है. बढती आबादी का सबसे बडा कारण अशिक्षा और गरीबी है, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कुलिंग सिस्टम को लागू किया जाए जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा"
मैं कॉमन सिविल कोड का पक्षधर हूं पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) July 11, 2021
बढती आबादी का सबसे बडा कारण अशिक्षा और गरीबी है,इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कुलिंग सिस्टम को लागू किया जाए जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
अन्य खबरें
बिहार बोर्ड ने जारी की नौवीं में रजिस्ट्रेशन की तारीख, ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिय
बिहार के गांव-गांव को सोलर लाइट के उजाले से रौशन कराएंगे CM नीतीश, ये है प्लान
बाजार से खरीदा पपीता घर जाकर चमत्कारी निकला, अब पूजने को उमड़ रही भीड़
तय कीमत से 1रुपए भी अधिक कीमत पर खाद बेची तो कंपनी पर होगा FIR- कृषि निदेशक