बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान- जल्द होंगी 20 हजार ANM की भर्ती

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 7:33 PM IST
  • बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में 8 महिनों के भीतर करीब 20 हजार ANM की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके लिए सूबे में जोरो-शोर से तैयारियां चल रही है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

पटना. बिहार के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की बड़े पैमाने पर तैनाती करने की तैयारियां चल रही है. आगामी 8 महिने में करीब 20 हजार ANM की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके आलावा राजकीय अस्पतालों में डॉक्टरों की बहाली की जा रही है. सूबे के सरकारी अस्पतालों में की मुहैया करायी जाने चिकित्सीय सेवा को आधुनिक और बेहतर बनाने का काम तेजी से हो रहा है ताकि मरीजों को उनके घर के नजदीक गुणवत्ता युक्त इलाज मिल सके. स्वास्थ्य सुविधा संबंधित चल रही तैयारियों की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे राजधानी पटना के अनुमंडल बाढ़ अंतर्गत भुनेश्वरी चौक के नजदीक स्थित पवन अस्पताल ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी बिहार सरकार बढ़ावा दे रही है ताकि सुबे के जरूरतमंद मरीजों को सहज रूप में हर जगह इलाज मिल सके. आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी चिकित्सा सेवाओं की क्षमता में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. जिले में 100 बेड वाले बाढ़ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल की बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति मिल गई है. और 24 करोड़ की लागत से इस अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरूआत भी की जा रही है. इसके आलावा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में 4.5 करोड़ की लागत से 5 ग्रामीण अस्पतालों का निर्माण भी कराया जा रहा है. और तो और बाढ़ अनुमंडल में 8 नवनियुक्त चिकित्सकों की पदस्थापना की जा रही है.

जाति जनगणना को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक

बाढ़ विधानसभा के मौजूदा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर लगातार उनकी तरफ से प्रयास जारी है. इस अनुमंडलीय अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) और ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के समक्ष मांग पत्र भेजा जा चुका है. पवन अस्पताल ट्रामा सेंटर के उद्घाटन मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी सुमित कुमार ,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, नवल शर्मा व अन्य मौजूद थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें