Holi Special Trains: दिल्ली-मुंबई-कोलकाता से Bihar के लिए स्पेशल ट्रेनें, बुक करें टिकट
- भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता शहरों से बिहार के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं. यात्री इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.

पटना. बिहार में होली के त्योहारी सीजन में ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं. अगर आप भी ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, तो आप भी इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.
04048/47 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेन 12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 13, 17 और 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
04060/59 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन 11, 15, 18, 22 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 12, 16, 19, 23 मार्च को यह ट्रेन जयनगर से 17 बजे चलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
यूपी-बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक कर लें टिकट
04064/63 आनंद विहार-जोगबनी होली स्पेशन ट्रेन 12 और 19 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे चलेगी और अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यही ट्रेन 14 व 21 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
04070/69 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन में भी आप सफर कर सकते हैं. यह स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 19 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे रवाना होगी और 20.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में 13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
04068/67 नई दिल्ली-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 10, 14, 17 एवं 21 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. जबकि, वापसी में 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे रवाना होकर ये ट्रेन अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इस तरह, 04412/11 आनंद विहार-सहरसा, 03133/34 कोलकाता-रक्सौल, 06522/21 एर्णाकुलम-बरौनी, 09061/62 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी, 04066/65 दिल्ली-पटना, 04076/75 अमृतसर-पटना, 04062/61 दिल्ली-बरौनी, 04078/77 अमृतसर-बनमनखी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
अन्य खबरें
Bihar: जेल में बंद महिला को 12 साल बाद मिला इंसाफ, लॉ फाउंडेशन ने दिलवाई जमानत
पटना: MCS को 1 करोड़ का मिला अनुदान, टोक्यो के साथ गॉल ब्लैडर पर करेगा रिसर्च
NEET UG 2022: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, कैंडीडेट्स के लिए फिक्स आयु सीमा हटी
Bihar: संपत्ति विवाद में नहीं होगी सर्वसम्मति की जरूरत, बहुमत से हो सकेगा बंटवारा