मोबाइल एप्प पर मिलेगी थाना-अस्पतालों की लोकेशन, गृह विभाग GIS मैपिंग में जुटा

Nawab Ali, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 8:13 AM IST
  • बिहार की नीतीश कुमार सरकार जीआईएस मैपिंग की मदद से मोबाइल एप्प शुरू करने जा रही है जिसमें सभी सरकारी भवनों, थानों, अस्पतालों समेत तमाम विभागों की जानकारी रहेगी. एक क्लिक कर आप इन भवनों की लोकेशन की जानकारी भी ले सकते हैं. 
अब आप एक क्लिक के जरिये अस्पताल, थानों और सरकारी भवनों की जानकारी अपने फोन पर जुटा पाएंगे.

पटना. बिहार की नीतीश कुमार सरकार जीआईएस मैपिंग के जरिये के एप्प शुरू करने जा रही है जिसके जरिये अब आप एक क्लिक के जरिये अस्पताल, थानों और सरकारी भवनों की जानकारी अपने फोन पर जुटा पाएंगे. बिहार के अलग-अलग विभागों ने अपने भवनों की जीआईएस मैपिंग करानी शुरू कर दी है. बिहार गृह विभाग अपने भवनों और भूमि की जीआईएस मैपिंग कराने में जुट गया है जिसके बाद डाटा को एप्प पर अपलोड करेगा. इस एप्प को सरकार पहले कुछ चुनिंदा जिलो में शुरू करेगी.

कई बार दुसरे जिलों में जान एके बाद हमें विभागों की जानकारी नहीं होती है लेकिन सरकार एक एप्प शुरू करने जा रही है जिसके जरिये हम एक क्लिक पर सभी भवनों की लोकेशन समेत जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. गृह विभाग ने अपने अधीन अभी भवनों और भूमि की जीआईएस मैपिंग करानी शुरू कर दी है. गृह विभाग ने अप्पने अधीन विभागों की बैठक में हाल ही में आयोजित की थी. जिसमें अपने थाना, ओपी, पुलिस लाइन, ट्रेनिंग सेंटर, खाली जमीनों, शमशान, और कब्रिस्तान की भी जानकारी एप्प पर दी जाएगी. खास बात तो यह है कि इस एप्प में विवादित जमीनों का डाटा भी अपलोड किया जायेगा. साथ ही उनका डिजिटल नक्शा भी भी अपलोड किया जायेगा. 

लालू परिवार बगावत: राबड़ी से भी कटे तेजप्रताप, बिना आशीर्वाद सामने से पदयात्रा पर निकले

जल्द ही गृह विभाग के सभी भावनओं की जीआईएस मैपिंग कके बाद डाटा को एप्प पर अपलोड कर दिया जायेगा. पहले चरण में एप्प को अरवल, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर, सहरसा, सारण, गया और बेतिया जिले के गृह विभाग की संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग कर एप्प की शुरुआत ककी जा रही है. गृह विभाग दुसरे विभागों का भी डाटा अपने पास रखेगा. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें