बिहार में शराब तस्करी: IAS केके पाठक को मिली इतनी शिकायतें कि फोन हो गया हैंग

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 4:16 PM IST
  • बिहार के मद्य निषेध विभाग के मुखिया IAS केके पाठक को व्टाट्सएप पर शराब तस्करी की इतनी शिकायतें मिल रही हैं कि उनका फोन हैंग हो गया है. लोग पाठक को सीधे मैसेज करके शराबबंदी के नियम तोड़ने वालों की गुप्त सूचनाएं दे रहे हैं.
IAS केके पाठक (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के मोबाइल पर शराब से जुड़ी शिकायतों की भरमार हो गई है. इस कारण उनका फोन हैंग होने लगा है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IAS केके पाठक को मद्य निषेध विभाग की कमान सौंपी थी. इसके बाद पाठक ने अपना व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक कर दिया, ताकि लोग उन्हें सीधे गुप्त सूचनाएं भेज सकें. अब बड़ी संख्या में लोग पाठक को मैसेज भेज रहे हैं. ढेर सारे मैसेज आने से हालत ये हो गई है कि उनका फोन हैंग होने लगा है.

केके पाठक पहले भी इस विभाग की कमान संभाल चुके हैं. वे सख्त मिजाज के आईएएस अधिकारी माने जाते हैं. उनके निर्देशन में शराबबंदी के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मैसेज आने के बाद उसे संबंधित जिले के डीएम, एसपी और उत्पाद अधीक्षक को भेजा जा रहा है. इसके बाद सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की जा रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद शिकायतकर्ता को धन्यवाद का रिप्लाई किया जा रहा है.

बिहार भी गजब है, दहेज लेने से मना करने पर ससुर-साले ने दूल्हे को पीटा

विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद बेल्ट्रॉन में चल रहा कॉल सेंटर मध्य निषेध इकाई में शिफ्ट हो गया है. यहां से सीसीटीवी कैमरों के जरिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि शराब की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके. जल्द ही ड्रोन के जरिए भी शराब तस्करी पर नजर रखी जाएगी. मध्य निषेध विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है.

पटना: चलती ट्रेन में अपराधियों ने की फायरिंग, दो महिला समेत 3 यात्री घायल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें