खुशखबरी! जलमार्गो की सूची में बिहार का नाम शामिल, 30 दिन में 2350 किमी दूरी तय करेगा कार्गो शिप

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 1:08 PM IST
  • केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना के जरिए बिहार में जलमार्ग के रास्ते अंतरराष्ट्रीय व्यापार शुरू हो गया है. शनिवार को कार्गो शिप एफसीआई का दो सौ टन चावल लेकर रवाना हल्दिया बंदरगाह से बांग्लादेश के रास्ते होते हुए गुवाहाटी के पांडू बंदरगाह तक पहुंचेगा. इस उपलब्धि के बाद जलमार्ग के रास्ते बिहार में व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे.
बिहार से हरी झंडी दिखाकर कार्गो शिप को रवाना करते अतिथि.( फोटो- लाइव हिंदुस्तान )

पटना. 5 फरवरी 2022 का दिन बिहार के लोगों के लिए खास हो गया है. केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना के तहत कार्गो शिप शनिवार को पटना के गायघाट बंदरगाह से भारतीय खाद्य निगम(FCI) का दो सौ टन चावल लेकर रवाना हुआ है. यह शिप गंगा के रास्ते कोलकाता के हल्दिया बंदरगाह और वहां से बांग्लादेश होते हुए गुवाहाटी के पांडू बंदरगाह तक पहुंचेगा. इस उपलब्धि के बाद बिहार का नाम भी अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग में शामिल हो जाएगा. बता दें कि पहले कोई भी शिप पटना से केवल हल्दिया तक ही जाता था. लोगों का कहना है कि जलमार्ग के रास्ते व्यापार शुरू होने से बिहार में बिजनेस के नए द्वार खुलेंगे.

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गायघाट टर्मिनल पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मेयर सीता साहू, स्थानीय विधायक नन्दकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शिप को रवाना किया. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री खालिद महमूद चौधरी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे.

पटना: गांधी मैदान में CM नीतीश के नाम पर जलार्पण करेंगे किसान गौरीशंकर, जानें वजह

4600 करोड़ की लागत से होगा जलमार्ग का विकास

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गायघाट टर्मिनल से पांडू (गुवाहाटी) तक अनाज की आवाजाही से ह्यगेटवे ऑफ नॉर्थ ईस्टह्ण के लिए एक नया द्वार खोलेगी. उन्होंने कहा कि 4600 करोड़ से इस जलमार्ग का विकास किया जाएगा. कालूघाट में 78 करोड़ से इंटरमॉडल टर्मिनल क्षेत्र के निर्माण से सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे उत्तर बिहार की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी और इस क्षेत्र में कार्गो के परिवहन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें