बिहार में ITC समेत इन तीन कंपनियों की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को जमीन आवंटित
- आईटीसी, ब्रिटानिया और भगवती फूड्स को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ( बियाडा) ने जमीन का आवंटन कर दिया है.

पटना. बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) ने आईटीसी, ब्रिटानिया और भगवती फूड्स को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए जमीन का आवंटन कर दिया है. इन यूनिटों के जरिए बिहार में 886 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. बियाडा की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की मीटिंग में भूमि आवंटन का फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में अधिकारियों ने चर्चा के बाद आईटीसी, ब्रिटानिया और भगवती फूड्स को फूड प्रोसेसिंग यूनिटों को लगाने के लिए जमीन आवंटन करने का फैसला किया.
CM नीतीश कुमार बोले-बिहार में जल संचय के लिए बड़े तालाबों का होगा निर्माण
बियाडा के फैसले के बाद राज्य में करीब 900 करोड़ रुपयों का निवेश किया जाएगा. ये सभी यूनिट बिहार की राजधानी पटना के बिहटा और मुजफ्फरपुर जिले में स्थापित की जाएंगे. इनके लगने से करीब 1300 बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
पटना में लागू नहीं हो रही वेंडिंग जोन बनाने की योजना, फुटपाथियों से लग रहा जाम
अन्य खबरें
खुशखबरी: अब पटना से भागलपुर और किशनगढ़ का सफर होगा आसान, परिवहन को मिली 8 नई बसें
CM नीतीश कुमार बोले-बिहार में जल संचय के लिए बड़े तालाबों का होगा निर्माण
पटना सर्राफा बाजार में सोना 160 व चांदी 2180 रुपए चमकी, क्या है आज का मंडी भाव
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार प्रभारी पद से मुक्त होने की अपील, BJP ने कसा तंज