Bihar ITI Admit Card 2021: बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड जारी, bceceboard.bihar.gov.in पर करें डाउनलोड

Smart News Team, Last updated: Sat, 28th Aug 2021, 5:22 PM IST
  • बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, (BCECEB) ने बिहार आईटीआई प्रवेश पत्र 2021आईटीआईसीएटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है.
Bihar ITI Admit Card 2021:

पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, (BCECEB) ने बिहार आईटीआई प्रवेश पत्र 2021आईटीआईसीएटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. बिहार आईटीआई के लिए परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आईटीआई प्रवेश पत्र 2021 bceceboard.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखे तो,वे इसे 28 और 31 अगस्त, 2021 के बीच ठीक करवा सकते हैं. परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड को चेक कर लें. परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के इजाजत नहीं दिया जाएगा.

कैसे करें डाउनलोड

आधिकारिक साइट - bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.

उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'आईटीआईसीएटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जहां आपको अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा.

आपका बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

भविष्य के संदर्भों के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

यूपी में योगी सरकार की मुस्लिम बेटियों के लिए सामूहिक विवाह योजना, ऐसे मिलेगा स्कीम का लाभ

किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवारों को बीसीईसीई बोर्ड कार्यालय, आईएएस संघ भवन, पटना हवाई अड्डे के पास दी गई तारीखों पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. बिहार आईटीआई परीक्षा या आईटीआईसीएटी बिहार के विभिन्न कॉलेजों में आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होती है और इसमें 150 प्रश्न होते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें