लाइव ब्लॉग

3 नवंबर : पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

Smart News Team, Last updated: 03/11/2020 11:10 PM IST
पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में हवा की सेहत बहुत खराब हो गई है.
पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में हवा की सेहत बहुत खराब हो गई है.

बिहार की राजधानी पटना, झारखंड की राजधानी रांची, राजस्थान की राजधानी जयपुर इन सभी जगहों पर हवा की सेहत दिन प्रतिदिन बिगढ़ती जा रही है. इस तरह की स्थिति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और बिहार के मुजफ्फपुर में भी देखने को मिल रही है. लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा हैं.

03/11/2020 11:10 PM IST

रांची की हवा में पहले से सुधार लेकिन सांस लेने के लिए अभी भी खराब

रांची की हवा में सांस लेने के लिए अभी भी मशक्कत जारी है. रांची में 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 112 है जो की खराब की श्रेणी में है. कल के मुकाबले सुधार है लेकिन अभी भी सांस लेने के लिए बढिया नहीं है. 

03/11/2020 11:02 PM IST

जयपुर में बरकारर है सांस को तकलीफ देने वाली हवा

जयपुर की हवा में सांस लेने की परेशानी बरकरार है. जयपुर में सांस लेने के लिए हवा खराब है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स क्वालिटी (एक्यूआई) 207 है जो की काफी खराब है.  

03/11/2020 10:47 PM IST

मुजफ्फरपुर की हवा में सांस लेना काफी घातक 

मुजफ्फरपुर की हवा में सांस लेना काफी घातक साबित हो रहा है. मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्वालिटी (एक्यूआई) 303 है जो की गले और फेफड़ों के लिए काफी घातक साबित हो सकती हैै. 

03/11/2020 10:39 PM IST

पटना की हवा में जहर बरकरार, सांस लेने के लायक नहीं हवा 

राजधानी पटना की हवा सांस लेने लायक नहीं है. पटना की हवा में जहर लगातार बरकरार है. रात 9 बजे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303 है जो की अति खराब श्रेणी है. 

03/11/2020 06:04 PM IST

जयपुर की हवा भी सांस लेने लायक नहीं 

राजधानी जयपुर में भी हवा सांस लेने के लायक नहीं है. जयपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 210 है जो की खराब है. ऐसी हवा में लगातार सांस लेने से सांस की बीमारियां हो सकती है.

 

03/11/2020 05:56 PM IST

रांची की हवा में सांस लेना कुछ अच्छा

रांची का एयर क्वालिटी इंजेक्स 68 जो की सुबह के मुकाबले खराब है. लेकिन उत्तर भारत के अन्य शहर के मुकाबले काफी अच्छा हैै. आमतौर इसे मोडरेट की श्रेणी में रखा जाता है जो सांस लेने के लिए तो बेहतरीन नहीं लेकिन ठीक-ठाक व्यवस्था होती है.

03/11/2020 04:50 PM IST

मुजफ्फरपुर में हवा स्थिति में काफी खराब 

मुजफ्फरपुर में हवा की स्थिति काफी खराब है. दोपहर 4:00 बजे के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) है जो की सांस लेने के लिए काफी खराब है. हवा की खराबी का मुख्य कारण ओजोन गैस की उपलब्धता है.  

03/11/2020 04:43 PM IST

पटना की हवा कर सकती है रोग संबंधी रोग

राजधानी पटना में शाम 4:00 बजे सांस लेने के लिए हवा काफी खराब स्थिति है. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 315 है जो की सांस लेने में तकलीफ और सांस संबंधित रोग पैदा कर सकता है.

03/11/2020 11:18 AM IST

भोपाल की हवा को सुधारने के लिए मिलेंगे 44 करोड़ 

केंद्र सरकार की तरफ से भोपाल के हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए 44 करोड़ मिलेंगे. आज सुबह 9 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 155 दर्ज किया गया है. यह बताता है कि हवा की गुणवत्ता ठीक नहीं है. ऐसे में आपको खुद के स्वास्थ्य का ध्यान देना है. 

03/11/2020 11:11 AM IST

जयपुर की हवा हो रही खराब

राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवा बेहद खराब हो गई है. जिससे लोगों को सांस तक लेना मुश्किल हो गया है. आज सुबह 9 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स जयपुर का 173 पाया गया है, जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. 

03/11/2020 10:57 AM IST

रांची की हवा में घुल रहा जहर 

रांची के लोगों को कोरोना महामारी के बीच हवा की खराब हो रही गुणवत्ता से उपजी संकट का  भी सामना करना पड़ा सकता है. खासकर उन लोगों को जिन्हें सांस से संबंधित परेशानी है. आज सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 50 दर्ज किया गया है. एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार रांची में पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 10 की मात्रा सामान्य से ज्यादा है, जो कि स्वास्थ्य के लिए घातक है.

03/11/2020 10:49 AM IST

मुजफ्फरपुर  की हवा में सांस लेना मुश्किल 

मुजफ्फरपुर वायु प्रदुषण की जद में आ गया है. यहां की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जिस कारण लोगों को सांस तक लेना मुश्किल हो गया है. आज सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स मुजफ्फरपुर का 191 तक पहुंच गया है. मौसम में नमी के कारण माना जा रहा है कि हवा की स्थिति इसी तरह रहेगी. 

03/11/2020 10:43 AM IST

पटना की हवा बेहद खराब 

बिहार की राजधानी पटना में हवा जहरीली बन चुकी है. आज सुबह 8:45 बजे पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 537 तक पहुंच गया है. यह इंडेक्स बताता है कि अब इस हवा में सांस लेना बीमारी को दावत देने के बराबर हो गया है. 

अन्य खबरें