4 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

बदलते हुए मौसम के साथ ही प्रदूषण में भी तेजी देखी जा रही है. पटना, रांची, जयपुर, इंदौर और मुजफ्फरपुर में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. बीते चौबीस घंटों में कहीं भी हवा की स्थिति में सुधार नहीं देखा गया है. ऐसे में अगर लोगों की तरफ से पटाखों को लेकर कमी नहीं की गई तो दीपावली के त्योहार पर लोगों के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं.
रांची की हवा में भी जहर
झारखंड के रांची में हवा की गुणवत्ता धीरे-धीरे खराब होती जा रही है. बुधवार को रात 8 बजे रांची का एक्यूआई 103 रहा. जो सांस की बीमारी से परेशान है उनको काफी परेशानी हो सकती है.
इंदौर में हवा में घुला जहर
मध्य प्रदेश के इंदौर की हवा में जहर फैल गया है. जिसमें लोगों के लिए सांस लेना दूभर हो रहा है. बुधवार को रात 8 बजे इंदौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 208 रहा.
जयपुर की हवा सांस लेने लायक नहीं
राजस्थान की राजधानी जयपुर में की हवा लगतार जहरीली होती जा रही है. बुधवार को रात 8 बजे जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 224 रहा. जो संास लेने के लिए बेहद खराब है. लोगों को बीमार होने का खतरा भी रहता है.
मुजफ्फरपुर की हवा सांस लेने के लिए खराब
राजधानी पटना की तरह मुजफ्फरपुर की हवा भी बेहद जहरीली है. बुधवार को रात 8 बजे तक मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 273 रहा. जिसमें बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.
पटना की हवा बेहद जहरीली
राजधानी पटना की हवा बेहद खराब है. बुधवार को शाम 6 बजे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 281 रहा. जिसमें सांस लेने में दिक्कत आती है.
बिहार की राजधानी पटना की हवा हुई खराब
बिहार की राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता दिन-पर-दिन खराब होती जा रही है. एक्यूआई इंडेक्स में इसे 234 अंकों के साथ पूअर की कैटेगरी में रखा गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही पटना में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जाएगा.
अन्य खबरें
3 नवंबर : पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
बिहार चुनाव: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 54.44 फीसदी वोटिंग हुई
बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग, पटना में 1 बजे तक 31.4 प्रतिशत मतदान
2 नवंबर : पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल