Labour card बनवाएं और उठाएं कई सुविधाओं का लाभ, ये है आसान तरीका
- लेबर लेबर कार्ड के तहत बिहारी मजदूर अपनी जिंदगी बदल सकता है. इससे वह लाखों की सुविधाएं पा सकता है. लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले बिहार गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके अलावा कागजात में आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और नेम प्रिंटेड कैंसिल चेक होना अनिवार्य है.

पटना: कोरोना वायरस के केस में भले ही कमी आ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी दिहाड़ी मजदूरों और दैनिक कामगारों की स्तिथि ठीक नहीं बन पा रही है. आज भी कोरोना वायरस के दौर में प्रभावित हुए मजदूरों को आज भी काम मिलने में मुश्किल आ रही है. कई को तो खाने के लाले पड़े हैं. ऐसी स्थिति में बिहार की नीतीश सरकार ने लेबर कार्ड की सुविधा दी है. इस लेबर लेबर कार्ड के तहत बिहारी मजदूर अपनी जिंदगी बदल सकता है. इससे वह लाखों की सुविधाएं पा सकता है. इसे बनवाने के ये हैं आसान तरीका.
ऐसे बनवाएं लेबर कार्ड
लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले बिहार गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. बिहार गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट है nice.bihar.gov.in. इसपर लॉग इन करने के बाद वेबसाइट की दाएं साइड पर लाल पट्टी पर लिखा हुआ दिखेगा नए निबंधन के लिए अनुरोध. इस पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल अपलोड होगा. इस पीडीएफ फाइल में योजना से जुड़ी आप सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे. इसके बाद आप अपने ब्लॉक में जाकर वहां श्रम संसाधन विभाग के अफसर से लेबर कार्ड का फॉर्म मांगे. आप चाहें तो पंचायत के मुखिया से भी इस फॉर्म की डिमांड कर सकते हैं. फॉर्म को भरने के बाद उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे. जिसके बाद फॉर्म को ब्लॉक के श्रम संसाधन विभाग में जाकर जमा करना होगा. फॉर्म के साथ जरूरी कागजात में आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और नेम प्रिंटेड कैंसिल चेक होना अनिवार्य है.
इंटरनेशनल बाइक चोरों से सावधान, पटना से सीतामढ़ी घूमकर उड़ाते बाइक फिर नेपाल ले जाकर...
मिलेगा ये फायदा
बता दें कि लेबर कार्ड बनवाने के बाद मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 3500 मिलेंगे. इसके अलावा औजारों को खरीदने के लिए 15000 की राशि मिलेगी. अगर मजदूर का मकान टूट गया है तो उसके मरम्मत कराने के लिए 20000 मिलेंगे. बताया जा रहा है कि न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर और 80 वर्ष की आयु के बाद 1000 प्रति माह पेंशन भी दी जाएगी. इसके अलावा स्वाभाविक मौत होने पर 200000 दिए जाएंगे. दुर्घटना में जान जाने पर 40000 मिलेंगे.
अन्य खबरें
Durga Puja: पटना में मां दुर्गा का दरबार खुला, दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इंटरनेशनल बाइक चोरों से सावधान, पटना से सीतामढ़ी घूमकर उड़ाते बाइक फिर नेपाल ले जाकर...
पेट्रोल डीजल 13 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में तेल के दाम स्थिर
सर्राफा बाजार 12 अक्टूबर का रेट: पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया में चांदी सस्ती