रामजतन सिन्हा, वीणा शाही लोजपा चिराग पासवान गुट में शामिल हो सकते हैं
- बिहार की राजनीति में इस समय हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा रहा है. अब लोजपा के चिराग पासवान गुट को सहारा मिलता दिख रहा है. बिहार के दो बड़े नेता रामजतन सिन्हा और वीणा शाही चिराग गुट वाली एलजेपी में शामिल हो सकते हैं.
पटना. बिहार की राजनीति में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. सरकार भले ही प्रदेश में नीतीश कुमार की हो लेकिन प्रदेश में छोटे दल आए दिन कुछ न कुछ उथल-पथल करते रहते हैं. अब लोजपा के चिराग पासवान अध्यक्ष वाले गुट को प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं का सहारा मिलने की खबर है. इस समय चिराग बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं जिसमें उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.
खबरों के अनुसार पूर्व सांसद डा. अरुण कुमार के घर पर एक मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में प्रदेश के कई नेता शामिल हुए जिन्होंने चिराग को वादा किया है कि वह उनका साथ देंगे. मीटिंग में शामिल होने वाले नेताओं की बात करें तो इसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामजतन सिन्हा और पूर्व मंत्री वीणा शाही भी थीं. इतना ही नहीं इन नेताओं के समर्थक चिराग पासवान का उनकी आशीर्वाद यात्रा में भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए नीतीश ने दी अपने नेताओं कि कुर्बानी: चिराग
बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव भले ही एनडीए और महागठबंधन के बीच हुआ लेकिन बिहार में लोजपा का भी बड़ा वजूद है. इसलिए पार्टी अब पार्टी छोटे-मोटे दलों को अपने साथ लाने में जुटी हुई है. वहीं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने साफ कह दिया है कि जो दल मौजूदा सरकार पसंद नहीं करते उन सभी को हम लोजपा में लाने की कोशिश कर रहे हैं. चिराग पासवान का भी लक्ष्य यही है कि प्रदेश के छोटे-मोटे दलों को अपने साथ लिया जाए.
अन्य खबरें
पटना में जमीन खरीद के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी, बंटी गिरफ्तार-बबली फरार
पटना: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर दोस्तों संग किया गैंगरेप, अरेस्ट
लालू-राबड़ी के नाम पर तेज प्रताप का बिजनेस, LR ब्रांड की अगरबत्ती, शोरूम खुला
पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए नीतीश ने दी अपने नेताओं कि कुर्बानी: चिराग