बिहार MLC चुनाव: BJP-JDU की डील के बाद NDA में दरार, VIP का सभी 24 सीटों पर लड़ने का ऐलान
- बिहार में विधान परिषद की 24 एमएलसी सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में हुई डील के बाद एनडीए में दरार पड़ गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में हुए सीटों के बंटवारे के बाद एनडीए के घटक दल वीआईपी ने नाराजगी जाहिर की है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बीजेपी पर एनडीए के घटक दलों की अनदेखी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधान परिषद चुनाव को लेकर अपने सहयोगी दलों को विश्वास में लेने की बात कर रही थी. मगर वीआईपी से इस बारे में कोई राय नहीं ली गई. न ही वीआईपी नेताओं से संपर्क किया गया.
दरअसल, बीजेपी और जेडीयू ने शनिवार को बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान किया. इसके तहत बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के खाते में से एक सीट लोजपा को दी गई है. वहीं, जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए में शामिल अन्य दलों को सीटें नहीं दी गई हैं.
बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA में बनी सहमति, BJP 13 और जेडीयू 11 सीटों पर लड़ेगी
वहीं, एनडीए के घटक दल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए दो सीटें मांगी थी. हालांकि हम को एक भी सीट नहीं दी गई. पार्टी ने साफ कर दिया है कि दो सीटों के लिए वह एनडीए से नाता नहीं तोड़ेगी. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जेडीयू नेता विजय चौधरी का सीट बंटवारे को लेकर हुए ऐलान से पहले फोन आया था. मगर पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी पटना में मौजूद नहीं थे, इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो सके.
अन्य खबरें
बिहार के मंदिर में सात कुत्तों की दर्दनाक हत्या, मचा बवाल, पोस्टमार्टम की मांग
बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA में बनी सहमति, BJP 13 और जेडीयू 11 सीटों पर लड़ेगी
Gold Silver rate: 29 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे
फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ाए सबके होश