पटना में अब होटल, रेस्टोरेंट बुकिंग से पहले देना होगा घोषणा पत्र, शराब को...

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 6:09 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना में अब किसी पार्टी के लिए होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल बुक कराने के लिए घोषणा पत्र देना होगा. यह काम सिर्फ सुविधा लेने वालों को ही नहीं, संचालकों को भी करना होगा.
पटना में अब ये घोषणा पत्र दिए नहीं होगी होटल में बुकिंग

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अगर आप किसी पार्टी के लिए होटल, रेस्टोरेंट या बैंक्वेट हॉल बुक करने जा रहे हैं तो पहले नियम जान लीजिए. अब आपको ऐसी किसी भी बुकिंग से पहले एक घोषणा पत्र देना होगा. ऐसा ही आपको बुकिंग देने वाले संचालक को भी करना होगा. इस घोषणा पत्र में बताना होगा कि पार्टी या परिसर के अंदर किसी भी तरह से शराब का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसी वजह से सभी होटल और बैंक्वेट हॉल वालों को सीसीटीवी कैमरा लगाने जरूरी होंगे ताकि आगे शिकायत मिलती है तो फुटेज के आधार पर जांच की जा सके.

गौरतलब है कि सोमवार को पटना प्रशासन की होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ जरूरी मीटिंग होगी जिसमें आगे का प्लान बताया जाएगा. पटना में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने और आम लोगों को इस संबंध में जानकारी देने के लिए सरकार की ओर एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 15545 और 18003456268 है जिस पर कभी भी कोई भी व्यक्ति कोई भी जरूरी सूचना या जानकारी दे सकते हैं.

बच्चों के कोविड वैक्सीन के ट्रायल में दो सगे भाई आए सामने, माँ से ली प्रेरणा

मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी का मुद्दा फिर चर्चा में है. सत्ता में बैठी भाजपा के नेताओं से लेकर विपक्षी तक सीएम नीतीश की शराबबंदी पॉलिसी पर बयान दे रहे हैं. काफी सख्ती के बाद भी बिहार में शराब की बिक्री और खपत सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें