बिहार ये कैसी शराबबंदी: एक साल में 45 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त ही हो गई
- बिहार शराबबंदी मामले में बीते साल बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किए. इस दौरान 45 लाख 37 हजार 81 लीटर फिर भी अधिक शराब पकड़े गए हैं. जिसमें से 29 लाख 74000 727 लीटर विदेशी शराब और 15 लाख 62 हजार 354 लीटर देसी शराब बरामद किए गए हैं. जबकि 45 लाख 65 हजार 288 लीटर शराब को नष्ट किया गया है.

पटना. बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े मामलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. यहां भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब भी बरामद की जा रही है. मध निषेध कानून का उल्लंघन करने वाले भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं.बिहार पुलिस ने साल 2021 के जारी किए आंकड़े में बताया है कि एक साल में 45 लाख 37 हजार 81 लीटर फिर भी अधिक शराब पकड़े गए हैं. जिसमें से 29 लाख 74000 727 लीटर विदेशी शराब और 15 लाख 62 हजार 354 लीटर देसी शराब बरामद किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष में 45 लाख 65 हजार 288 लीटर शराब को नष्ट किया गया है.
14 हजार 812 वाहन जब्त
बीते वर्ष बिहार पुलिस ने शराब बंदी कानून के तहत 14 हजार 812 छोटे बड़े वाहनों को जब्त किया है. इनमें से 10 हजार 212 दोपहिया वाहन हैं. जबकि तीन और चार पहिए या उससे बड़े कुल 4 हजार 600 वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जब्त वाहनों में 612 ट्रक भी शामिल है. जिसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में हो रहा था.
30 अफसर और पुलिसकर्मी भी बर्खास्त
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते साल मद्य निषेध कानून के उल्लंघन करने वाले 30 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को भी सेवा से बर्खास्त कर कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं 134 के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है. इसके अलावा पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. और 17 पुलिस अफसरों को थाना अध्यक्ष के पद से हटाया गया है.
किस जिले में कितना शराब बरामद
जिला मात्रा (लीटर में)
वैशाली 5,20,814
पटना 3,97,071
मुजफ्फरपुर 2,86,537
औरंगाबाद 2,71,359
मधुबनी 2,60,620
Viral Video: शराब पकड़ने गई टीम पर तलवार-त्रिशूल लेकर टूट पड़ी महिला, कहा- देवी हूं, काट दूंगी
किस जिले में कितनी गिरफ्तारी
जिला गिरफ्तारी
पटना 8,876
सारण 4,698
मुजफ्फरपुर 4,469
मोतिहारी 3,601
गोपालगंज 3,470
अन्य खबरें
IPS रिटायर्ड प्रवचन बाबा बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, दारू पर गाना गा रहे हैं
उठ रहे सवाल: खाद खरीदा नहीं, मोबाइल पर मैसेज कैसे आ रहे? विभाग करेगी जांच!
इथेनॉल इकाईयों को आसान ऋण की मंजूरी, इन शर्तों पर मिलेगा कर्ज - शाहनवाज हुसैन