बेखौफ अपराधी-सुस्त पुलिस! तीन जिलों के बॉर्डर पर बन रही थी शराब, नाव से पहुंची पुलिस, भागे अपराधी

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 15th Jan 2022, 11:15 AM IST
  • सूबे में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को अपनी मुहिम तेज कर दी है. वही समस्तीपुर पुलिस शराब के अवैध कारोबार और तस्करी करने वाले धंधे वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रह है. गंगा के दुर्गम दियारा इलाके में इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाने वाली दर्जन भर भट्टियों पर छापामारी की.
फाइल फोटो

पटना. सूबे में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को अपनी मुहिम तेज कर दी है. इससे पूर्व भी पुलिस को इस मामले में लगातार उपलब्धि मिलती रही है, लेकिन शराब की तस्करी भी लगातार जारी है. वही समस्तीपुर पुलिस शराब के अवैध कारोबार और तस्करी करने वाले धंधे वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रह है. समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में काफी सक्रिय दिख रही है. पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर थाना के सुल्तानपुर दियारे में सोमवार को घंटों सर्च अभियान चलाया गया. गंगा के दुर्गम दियारा इलाके में इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाने वाली दर्जन भर भट्टियों पर छापामारी की. 

मोहिउद्दीन नगर थाना केथानाध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. लेकिन पुलिस कार्रवाई की खबर लगते ही अवैध शराब के धंधेबाज भाग गए. इस कार्रवाई में करीब 5000 लीटर कच्ची सामग्री के साथ 200 लीटर देशी शराब को पुलिस बल ने विनष्टीकरण किया. इस कार्रवाई में शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को जब्त किया गया. साथ ही छापामारी मिली साम्रागी को मोहिउद्दीन नगर थाना लाया गया.

खुशखबरी! 13000 पदों पर नियुक्ति के लिए 17 से 28 जनवरी के बीच शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग

हालाकी, पुलिस के द्वारा जिस जगह पर छापेमारी की गई है, वह क्षेत्र गंगा दियारा से सटे पटना, वैशाली व बेगूसराय की सीमा से जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र के सीमांकन नहीं होने से पूर्व में यह जगह अपराधियों के लिए सुरक्षित जोन के रूप में रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए पुलिस को सिर्फ नाव ही एक मात्र सहारा है. कालांतर में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच खूनी संघर्ष का दौर भी थम चुका है. वहीं, हाल के दिनों में जबसे राज्य में शराबबंदी कानून लागू किया गया है, उसके बाद से अवैध शराब के धंधे ने इस क्षेत्र में जड़े जमाना शुरू कर दिया. कई बार सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस को शराब के अवैध धंधे पर अकुंश लगाने में कामयाबी मिली है, लेकिन यह फिर शुरू हो जाता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें