कोरोना का प्रकोप थमा तो बिहार अनलॉक की तरफ बढ़ा, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू रहेगा
- नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू पर बड़ा फैसला लिया है. बिहार को लॉकडाउन मुक्त कर दिया गया है. राज्य में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. साथ ही दुकानों को 5 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पटना. बिहार अब अनलॉक की तरफ बढ़ने लगा है. कोरोना की दूसरी प्रकोपी लहर के थमने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि राज्य से लॉकडाउन को हटाया जाए. बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू का पालन किया जाएगा. शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. दुकानों को शाम 5 बजे तक ही खोलने की परमिशन दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार अनलॉक की जानकारी दी. लॉकडाउन हटने के बाद निजी वाहनों से ट्रैवल किया जा सकेगा. साथ ही ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य भी किए जा सकेंगे.
सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. इसलिए लॉकडाउन को खत्म करते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खोले जा सकेंगे. ऑफिस शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे. दुकानों को खोलने की अवधि शाम 5 बजे तक बढ़ेगी.
बिहार में साक्षात हनुमान जी प्रकट, देखने जुटी भीड़, बजरंगबली को देख मंत्रमुग्ध
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट के अनुसार यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगी. इसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए सरकार की तरफ से फैसला लिया जाएगा. सीएम ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से भीड़भाड़ से बचने की अपील भी की है.
PM मोदी के मुफ्त वैक्सीन और राशन के फैसले पर CM नीतीश ने दिया धन्यवाद
अन्य खबरें
बिहार पुलिस पर संजय जायसवाल ने उठाए सवाल तो RJD बोली- किसका हाथ काटेगी JDU
नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज बोले- बिहार में खुलेंगे 5 मिनी फूड पार्क
बिहार में चमकी बुखार को धमकी, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
बिहार में वैक्सीन के बाद सर्टिफिकेट नहीं, दूसरी डोज से पहले भरना होगा घोषणा पत्र