बिहार में कांग्रेस RJD महागठबंधन टूटा, उपचुनाव में दोनों सीट पर तेजस्वी से लड़ेगी राहुल की पार्टी

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 8:20 PM IST
  • बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में टूट गया है. आरजेडी की तरफ से तारापुर और कुशेश्वर स्थान में अपना कैंडिडेट देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि वो भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना. बिहार में विपक्षी महागठबंधन के सबसे बड़े दो दल आरजेडी और कांग्रेस में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर फिलहाल के लिए तालमेल टूट गया है. पत्रकारों ने जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा से पूछा कि गठबंधन है या टूट चुका है तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के अड़ियल रवैए के बाद अब गठबंधन कहां बच जाता है. झा ने कहा कि आरजेडी ने कुशेश्वर स्थान से अपना कैंडिडेट देकर गठबंधन धर्म तोड़ा है जिस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के अशोक राम मामूली अंतर से हारे थे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आगे कहा कि राजद ने अपनी मर्जी से दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए जो पूरी तरह से गठबंधन धर्म के खिलाफ है. झा ने कहा कि आरजेडी ने इन सीटों पर प्रत्याशी उतारकर भारी चूक की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद अब कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक दो दिन में ही कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. मदन मोहन झा ने बताया कि आलाकमान स्तर पर इन सीटों पर उम्मीदवार तय किए जा रहे हैं. पूरी मजबूती और जीत के संकल्प के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी.

बिहार सरकार करेगी 8 हजार टीचरों की भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़िए फुल डिटेल

राजद ने ऐलान करके दिया था कांग्रेस को झटका

मालूम हो कि बिहार की दरभंगा की कुशेश्वर स्थान और मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर पहले जेडीयू का कब्जा था. दोनों सीटों पर विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. रविवार को महागठबंधन के सबसे बड़े दल लालू प्रसाद यादव के राजद ने कुशेश्वर स्थान से अरुण कुमार साह और तारापुर से गणेश भारती को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा से कांग्रेस को झटका दिया था. आरजेडी की घोषणा के बाद महागठबंधन में फूट की अटकलें तेज हो गईं थी जिसे अब कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके पूरी तरह हवा दे दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें