नोटरी से शादी में मिल रहे धोखे, महिला शादी का कार्ड और गोद में बच्चा लेकर पहुंची थाने

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 10:01 AM IST
  • लग्न आते ही प्यार में धोखा के मामले सामने आने लगे हैं. पहले प्यार, फिर यौन शोषण, जब लड़की पुलिस के पास जाने की धमकी देती है तो नोटरी से फर्जी शादी कर कुछ दिनों तक साथ रहते हैं और दो-तीन महीने में ही फरार हो जा रहे हैं. इसके बाद लड़कियां नोटरी की शादी का सबूत लेकर थानों का चक्कर लगाने को विवश हो रही हैं.वहीं महिला शादी का कार्ड और गोद में बच्चा लेकर थाने पहुंची. प्रेमी के शादी करने की सूचना पर युवतियां महिला थाने पहुंच रही है.
File photo

पटना. लग्न आते ही प्यार में धोखा के मामले सामने आने लगे हैं. पहले प्यार, फिर यौन शोषण, जब लड़की पुलिस के पास जाने की धमकी देती है तो नोटरी से फर्जी शादी कर कुछ दिनों तक साथ रहते हैं और दो-तीन महीने में ही फरार हो जा रहे हैं. इसके बाद लड़कियां नोटरी की शादी का सबूत लेकर थानों का चक्कर लगाने को विवश हो रही हैं. वहीं हाथ में शादी का कार्ड गोद में 6 माह के बच्चे संघ इंसाफ की गुहार लिए एक युवती महिला थाने पहुंची. महिला का कहना था कि उसका पति धोखे में रखकर मंदिर में शादी किया. दो साल तक साथ में रहा, अब दूसरी शादी कर रहा है.

खुद की बदौलत समाज में पहचान बनाने के लिए निकली युक्तियों को प्यार में धोखा मिलने से वह टूट जा रही है इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि निम्न मध्यमवर्गीय होती है थाने में काउंसलिंग के लिए आ रही युवकों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का वादा नहीं किया था बल्कि लड़कियां खुद ही शादी का दबाव बनाती है. युवतियां चाहकर भी शादी को साबित नहीं कर पाती हैं. हारकर थाने में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ रही है. महिला थाने से लेकर महिला आयोग में हर दिन लड़कियां नोटरी से शादी की शिकायत लेकर पहुंच रही हैं.

नीतीश सरकार स्टूडेंट्स को देगी क्रेडिट कार्ड, अधिकारियों को दिए खास निर्देश

नोटरी पर शादी कर 2 महीने में छोड़ दिया

शास्त्री नगर थाने की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नोटरी पर झूठी शादी करके एक लड़के ने धोखा दिया है. लड़का दूसरे धर्म का है. वह अकेले रहकर पटना में जॉब करती थी और लड़का मोबाइल की दुकान चलाता था. मोबाइल रिपेयरिंग करने के दौरान दोनों मैं बातचीत हुई, फिर लड़के ने नोटरी पर शादी कर के साथ रखने लगा. लेकिन दो महीने बाद छोड़ दिया. लड़के का कोई आता पता नहीं है. युवती ने बताया कि हुआ गर्भवती भी हो चुकी है.

छोटी जाति का बताकर शादी से इनकार

बक्सर के अस्पताल में नर्स की दोस्ती वहीं काम करने वाले युवक से हुई. दोनों पटना में ही किराए का मकान लेकर रहने लगे. लड़का हमेशा यही कहता था कि माता-पिता को मना कर शादी कर लेगा. जब युनती गर्भवती हुई तो छोटी जाति का बताकर शादी से इंकार कर दिया. युवती महिला थाने में रेप व धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

5 महीने में ही साथ छोड़ा

कंकड़बाग की एक महिला ने बताया कि फेसबुक से उसकी दोस्ती हाजीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. महिला को एक बेटा था लेकिन पति मारपीट करता था इससे तंग आकर प्रेमी संग नोटरी पर शादी कर ली. शादी के 5 महीने बाद ही प्रेमी धोखा दे दिया. अब महिला की स्थिति यह है कि वह ना तो पति के पास जा सकती है और ना ही वापस मायके जा सकती है. 

अशोक राजपथ के पास गर्ल्स हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने वाली एक युवती ने महिला थाने में नोटरी पर शादी करके धोखा देने की शिकायत की है. युवती का कहना है कि उसी इलाके में रहने वाले एक युवक ने नोटरी पर शादी कर साथ में रहा. एक दिन अचानक गायब हो गया. अब पता चल रहा है कि वह दूसरी लड़की से शादी करने वाला है. युवती ने बताया कि पिता खेती- किसानी करते है. लड़का प्राइवेट नौकरी करता था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें