Bihar MBBS Doctors Recruitment 2021: 1290 एमबीबीएस डॉक्टरों के पद पर बहाली जल्द होगी शुरू, ऐसे करें आवेदन

Somya Sri, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 9:28 AM IST
  • प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अब एमबीबीएस पास छात्रों की डॉक्टर के पद पर 2 साल की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पहले चरण में करीब 1290 पदों पर बहाली शुरू होगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू होंगे.
Bihar MBBS Doctors Recruitment 2021: 1290 एमबीबीएस डॉक्टरों के पद पर बहाली जल्द होगी शुरू, ऐसे करें आवेदन (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की नीतीश सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अब एमबीबीएस पास छात्रों की डॉक्टर के पद पर 2 साल की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. मालूम हो कि मई 2021 में बिहार सरकार ने करीब 2580 नए एमबीबीएस पास छात्रों की डॉक्टर के पद पर 2 साल की नियुक्ति का निर्णय लिया था. इसके पीछे का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है. अब नीतीश सरकार के ऐलान के बाद पहले चरण में करीब 1290 पदों पर बहाली शुरू होगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू होंगे.

जानकारी के मुताबिक एमबीबीएस पास छात्र-छात्राओं को सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति होगी. प्रत्येक डॉक्टर को महीने में 65000 तक की सैलरी मिलेगी. 2 साल की सेवा देने के बाद एमबीबीएस पास छात्र-छात्राओं को इसका पूरा फायदा अपनी पीजी के नामांकन में मिलेगा. छात्र छात्राओं को पीजी में नामांकन में वेटेज का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा जो चिकित्सा पदाधिकारी बच जाएंगे वह नियमित नियुक्ति के माध्यम से सरकारी सेवा में भी काम कर सकते हैं. हालांकि इस नियोजन में राज्य सरकार तय आरक्षण का पालन करेगी.

महंगाई की मार पर RSS से जुड़े BMS ने कहा- बस करो मोदी सरकार, पेट्रोल-डीजल पर भी GST लगाओ

बता दें कि एमबीबीएस पास छात्र छात्राओं की डॉक्टर के पद पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसमें अभ्यर्थियों को अपने सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवाना होगा. जिसके बाद उनका चयन एमबीबीएस में प्राप्त अंक के आधार पर होगा. अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट state.bihar.gov.in/health पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

बता दें कि राज्य में चार नए निर्मित राजकीय फार्मेसी संस्थानों में गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति का पैनल तैयार किया जाएगा. इसके लिए 13 सितंबर को वॉक इन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. नए संस्थानों में राजकीय फार्मेसी संस्थान पावापुरी, बांका, रोहतास और महाराजगंज सिवान शामिल है. यहां सहायक शिक्षकों के पदों पर सैलरी प्रति क्लास दी जाएगी. जिसकी राशि 1 हजार रुपये है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें