कश्मीर में बिहारी हत्या: पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 11:56 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर में बिहार प्रवासियों के ऊपर हुए आतंकी हमले और उसमें 4 बिहार वासियों की मौत पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आतंकियों को इस कायराना हरकत का जवाब जरूर मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर में आतंकियों के गोली के शिकार हुए बांका के युवक अरविंद कुमार का शव रविवार रात पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और DM डॉ चंद्रशेखर मौजूद रहें.
पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा

पटना. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा बिहार प्रवासियों की हत्या पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह आतंकवादियों की कायराना हरकत है. आतंकियों को इसका जरूर जवाब मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकी जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास कार्यों को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, इसलिए वह ऐसी कायराना हरकत कर रहे है. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. 

वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के आतंकी हमले में मारे गए बांका के अरविंद कुमार का शव रविवार की रात को हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट लाया गया. रात 9 बजे मृतक अरविंद का शव गो एयर की फ्लाइट से पटना लाया गया. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहें. साथ वहां पर अरविंद के करीबी परिजन भी पहुंचे. अरविंद का शव जम्मू-कश्मीर से पटना उनके भाई गुड्डू और चचेरे भाई लेकर पहुंचे. 

अनंतनाग में दो बिहारी मजदूरों की हत्या, CM नीतीश ने जम्मू कश्मीर LG से की बात

इससे पहले अरविंद का शव शश्रीनगर से दिल्ली लाया गया. उसके बाद दिल्ली से पटना पहुंचाया गया. अरविंद श्रीनगर में परिवार का भरण पोषण करने के लिए गोलगप्पे बेचा करते थे. अरविंद के साथ उनका भाई गुड्डू भी श्रीनगर में रहता है. दोनों भाई पिछले 8 साल से श्रीनगर में गोलगप्पे बेचने का काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने के बाद अरविंद श्रीनगर गए थे. बता दें कि अरविंद का शव बांका एम्बुलेंस से भेजा गया है. अरविन्द बांका के बाराहाट थाना के पड़घडी गांव के रहने वाले थे. 

कश्मीर में आतंकी हमलों में अपनों की हत्या से सहमे प्रवासी बिहार, वापसी की तैयारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें