बिहार के मंत्री बोले- नीतीश JDU के PM मैटेरियल, देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 3:47 PM IST
  • बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया है. नीतीश सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार जदयू के पीएम मैटेरियल हैं ना कि एनडीए के या भाजपा के हैं. साल 2024 तक प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी हैं.
बिहार के मंत्री बोले- नीतीश कुमार JDU के PM मैटेरियल, NDA या भाजपा के नहीं

पटना. बिहार की नीतीश सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जदयू के उपर ही बयानबाजी की है. सम्राट चौधरी के इन बयानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह नीतीश सरकार से परेशान हैं. वहीं जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के बयानों पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है और साल 2024 तक पीएमके पद पर नरेंद्र मोदी ही हैं, इतना ही नहीं अगले 10 सालों तक भी देश में पीएम के पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं हैं.

हाजीपुर में बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक में सम्राट चौधरी ने कहा- जो लोग नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहें हैं उन्हें बता दूं कि वे जदयू के पीएम मैटेरियल हैं ना कि एनडीए के या भाजपा के हैं. बिहार में गठबंधन में काम करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यहां स्वतंत्र सरकार नहीं है. क्योंकि इस प्रदेश में भाजपा ने 74 सीटें जीतने के बावजूद 43 सीट वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि सभी पार्टियों को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री ही लेंगे.

बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए पीएम बनाने के नारे लगे थे. वहीं JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी बिहार यात्रा पर निकलने से पहले कहा था कि देश में जो भी नेता उन सबमें नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. अगर नीतीश को पीएम बनने का मौका मिला तो वह देश को बेहतर तरीके चला सकते हैं. हालांकि सीएम नीतीश ने इन सभी बयानों पर कहा था कि हम लोगों की इन सब चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है.

बिहार के CM नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से की मुलाकात

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें