बिहार: मीठापुर बनेगा एजुकेशन हब, इन तीन यूनिवर्सिटी के लिए जमीन आवंटन जल्द
- बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर में तीन विश्वविद्यालयों के लिए भूमि आवंटित की गई है.पाटलिपुत्र विवि के अलावा बिहार चिकित्सा शिक्षा व बिहार तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय बनाया जाना है. इसके बन जाने से मीठापुर आने वाले कुछ समय में एजुकेशन हब कहलाएगा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित जल्द की जाएगी इसके बन जाने से मीठापुर बस स्टैंड का प्रदेश का शिक्षा हब कहलाएगा. मीठापुर में पहले से ही इग्नू का रीजनल ब्रांच है. जबकि आने वाले दिनों में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अलावा बिहार चिकित्सा शिक्षा और बिहार तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय बनाया जाना है. इसके लिए जल्द ही जमीन आवंटित की जाएगी. मुख्य सचिव ने पटना जिलाधिकारी को चिह्नित भूखंड को जल्द ही आवंटन करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक मीठापुर में बस स्टैंड जाने के बाद भी 23 एकड़ जमीन खाली रहेगी. जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि जल्द ही यहां तीन बड़े विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. इसके लिए जल्दी ही जमीन आवंटित की जाएगी. मालूम हो कि मीठापुर बस स्टैंड को कुल तीन से चार खंडों में विभाजित किया गया है. जिनमें भूखंड ए और बी में तीनों विश्वविद्यालय बनाये जाने हैं.
प्री बजट बैठक: MSME, बुनकर व महिला उधमियों पर नीतीश सरकार का विशेष ध्यान- तारकिशोर प्रसाद
वहीं भूखंड सी में सभी संस्थानों के लिए कॉमन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें आउटडोर स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्र, फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. जबकि भूखंड डी पूरी तरह से ग्रीन सड़क के तौर पर तैयार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के परिसर और मुख्य द्वार से चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान को जोड़ने वाली सड़क के बीच का क्षेत्र नक्शा में ई के रूप में अंकित है. वह पूर्व से हरित क्षेत्र के रूप में प्रस्तावित है, परंतु प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना के बन जाने के बाद एरिया सी में आवागमन के लिए चौड़ा करने लिए एरिया ई को शामिल किया जाएगा, ताकि पीछे की ओर स्थित संस्थानों में आवागमन की अच्छी सुविधा बनाई जा सके.
अन्य खबरें
एंबुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो जवान की मौत, यूपी और बिहार के निवासी थे सिपाही
Teacher recruitment: बिहार शिक्षक नियोजन के 652 पदों के लिए 49,252 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
बिहार में बीच सड़क पलट गई मुर्गों से भरी गाड़ी, इलाकों में मची चिकन की लूट