पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए काउंटिंग आज, दोपहर तक रिजल्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 9:23 AM IST
  • पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज सुबह 8 बजे से आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में वोटों की काउंटिंग होगी. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे तक आने की संभवाना जताई जा रही है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की देर रात तक.
पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए काउंटिंग आज.

पटना. पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज सुबह 8 बजे से आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी में वोटों की काउंटिंग होगी. आज स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 8 प्रत्याशियों को भाग्य का फैसला होना हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव भी मैदान में हैं. साथ ही स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. 

6000 मतदाताओं ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग की है जबकि 57 हजार मतदाताओं ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग की है. मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. एक राउंड की काउंटिंग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होगी. वहीं ग्यारह राउंड की काउंटिंग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होगी. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे तक आने की संभवाना जताई जा रही है और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए देर रात तक रिजल्ट आएगा. 

वोट कटुआ कहने पर ओवैसी का जवाब- हार का ठीकरा हमारे सिर फोड़ रही कांग्रेस

निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मतगणना के काम में तैनात अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने कर्मियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार काम करने की सलाह दी. 

JDU महासचिव केसी त्यागी बोले- दीपावली के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन की तरफ से प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है  कि वे किसी प्रकार की जुलूस नहीं निकाल सकते हैं.  मतगणना परिसर में उन्ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास जारी किया गया है. इसके अलावा अधिकृत व्यक्तियों के वाहन के प्रवेश के लिए भी पास जारी किए गए हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें