Bihar MLC Election 2022 की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 5:11 PM IST
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. बिहार एमएलसी चुनाव 2022 के तहत 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, 7 अप्रैल को बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.​
फाइल फोटो

पटना. बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के तहत 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. 4 अप्रैल को जहां मतदान होगा, वहीं, 7 अप्रैल को बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.​ बिहार विधान परिषद चुनाव 24 सीटों पर होने वाले हैं. 

चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, चुनाव को लेकर 9 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. उम्मीदवार 23 मार्च तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 खाली सीटें खाली हैं, जिस पर चुनाव होने हैं. अब चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसके तहत अप्रैल 2022 में ही बिहार विधान परिषद चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

यूक्रेन मामले में अखिलेश का BJP पर तंज, कहा- भाजपाइयों की आदत है दूसरों में दोष ढूंढना

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल होने के बाद 17 मार्च तक उम्मीदवारों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतदान सुबह 8 से शुरू होंगे, जो शाम 4 बजे तक चलेंगे. 3 दिन बाद यानी 7 अप्रैल को मतगणना होगी. उसी दिन बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल 2021 में 17 जुलाई को 19 एमएलसी रिटायर हुए थे. जबकि, तीन एमएलसी चुनाव लड़ने के बाद विधायक बने. दो विधान पार्षदों की मौत हो गई थी. इसलिए इन 24 सीटों पर एक साथ यह चुनाव होने जा रहे हैं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें